राज्यसभा की 57 सीटों के लिए 10 जून को होगी वोटिंग, हरियाणा की दो सीटों पर होंगे चुनाव
Edited By Vivek Rai, Updated: 12 May, 2022 05:32 PM

हरियाणा में एक ओर जहां पंचायत औऱ नगर निकाय चुनावों की तारीखों का ऐलान होना बाकी है तो वहीं उससे पहले राज्यसभा चुनावों को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 10 जून को राज्यसभा की 57 सीटों के लिए वोटिंग होगी । जिसमें हरियाणा की दो सीटें शामिल हैं।
दिल्ली(कमल): हरियाणा में एक ओर जहां पंचायत औऱ नगर निकाय चुनावों की तारीखों का ऐलान होना बाकी है तो वहीं उससे पहले राज्यसभा चुनावों को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 10 जून को राज्यसभा की 57 सीटों के लिए वोटिंग होगी । जिसमें हरियाणा की दो सीटें शामिल हैं।


सांसद दुष्यंत गौतम औऱ सुभाष चंद्रा का 1 अगस्त 2022 को कार्यकाल पूरा होने वाला है। दुष्यंत गौतम उपचुनाव के जरिए राज्यसभा में पहुंचे हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि एक सीट पर गठबंधन का उम्मीद्वार उतारा जाएगा तो वहीं दूसरी सीट पर कांग्रेस का उम्मीद्वार होगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)