राहुल गांधी ने वादा निभाया, अमेरिका में फंसे करनाल के युवक को घर पहुंचाया...पढ़ें पूरी खबर

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 04 Feb, 2025 04:01 PM

rahul gandhi kept his promise sent youth stranded in america home

बीते सितंबर माह में राहुल गांधी ने गुप-चुप तरीके से सुबह 5 बजे करनाल के गांव घोघड़ीपुर में पहुंचकर उसके परिजनों से मुलाकात की थी। तब राहुल गांधी ने परिवार से वायदा किया था कि वह अमित को सकुशल भारत लाएंगें और उसका इलाज भी करवाएंगे।

करनाल : करनाल जिले के घोघड़ीपुर गांव का रहने वाला अमित अमेरिका से घर वापिस लौट आया है। अमेरिका में सड़क हादसे में बूरी तरह घायल अमित से राहुल गांधी ने अमेरिका में भी मुलाकात की थी। फिर बीते सितंबर माह में राहुल गांधी ने गुप-चुप तरीके से सुबह 5 बजे करनाल के गांव घोघड़ीपुर में पहुंचकर उसके परिजनों से मुलाकात की थी। तब राहुल गांधी ने परिवार से वायदा किया था कि वह अमित को सकुशल भारत लाएंगें और उसका इलाज भी करवाएंगे। फिलहाल अमित का इलाज चल रहा है।

अमित ने घर आकर विदेश में डोंकी से जाने वालों की दयनीय स्थिति को बयान किया। अमित ने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए वह अमेरिका गया था। अमेरिका जाने के लिए उसके परिवार ने अपने खेत और घर तक को गिरवी रखकर 42 लाख रुपये जुटाकर 2023 में अमेरिका में भेजा था। जब वह सोर्स जरिये अमेरिका पहुंचा तो कुछ दुर पर जाते ही किसी वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 

PunjabKesari

अमेरिका में राहुल गांधी ने की थी मुलाकात

अमित ने राहुल गांधी से अमेरिका में मुलाकात के बारे में जानकारी देते हुए बताया हमारे ही गांव के तेजिंदर मान ने राहुल गांधी से वहां पर मुलाकात करवाई थी फिर बाद में वह भारत में मेरे गांव में भी पहुंचे और मेरे परिजनों से मुलाकात की थी। अब राहुल गांधी ने ही वीरेंद्र राठौड़ के जरिये मुझे भारत लाने में मदद की।

PunjabKesari

डोंकी में जिंदा रहने की मुश्किल नहीं- अमित

डोंकी के रास्ते जाने वालों की दिल दहला देने वाली बात बताते हुए अमित ने कहा कि वहां का रास्ता बहुत खतरनाक है। पुलिस से लेकर चोर और बदमाश तक लूटने व मारने का खतरा रहता है। उन्होने मीडिया से बात करते हुए अपिल की किसी को भी डोंकी के रास्ते विदेश नहीं जाना चाहिये। वरना सब कुछ बर्बाद हो जाएगा क्योंकि वहां जिंदा रहने की कोई गारंटी नहीं है। अमित ने बताया कि इस अमेरिका जाने पर मेरे पैसे भी बर्बाद हुए साथ में शरीर भी किसी काम का नहीं रहा।

PunjabKesari

राहुल गांधी ने वादा निभाया- बीरमति

बीरमति अमित की माता ने बताया अभी उसका शरीर पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ हालांकि हल्का-फुल्का चल जरूर रहा है अमित लेकिन उसका शरीर उसे तरह नहीं रहा कि वह कोई काम कर सके, उन्होंने कहा इसे हम आंखों से भी काफी कम दिखता है। उनके बेटे का इलाज कांग्रेस पार्टी की तरफ से करवाया जा रहा है राहुल गांधी यहां पर पहुंचे थे और उनके सहयोगी वीरेंद्र राठौड़ अब यह उनका इलाज करवा रहे हैं राहुल गांधी ने वादा किया था इलाज करवाने का जो इलाज मेरे बेटे का करवा रहे हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!