विनेश फोगाट के सम्मान समारोह में पहुंचे प्रदीप गिल, बोले- पहलवान हमारी हरियाणा की शान हैं

Edited By Nitish Jamwal, Updated: 27 Aug, 2024 05:01 PM

pradeep gill arrived at vinesh phogat s felicitation ceremony

जींद के खटकड़ टोल पर विनेश फोगाट के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कांग्रेस नेता प्रदीप गिल भी मौजूद रहे। मीडिया से बात करते हुए गिल ने कहा विनेश फोगाट हमारी हरियाणा की शान है और इस देश की, जिसके साथ अन्याय हुआ है।

जींद (अमनदीप पिलानिया): जींद के खटकड़ टोल पर विनेश फोगाट के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कांग्रेस नेता प्रदीप गिल भी मौजूद रहे। मीडिया से बात करते हुए गिल ने कहा विनेश फोगाट हमारी हरियाणा की शान है और इस देश की, जिसके साथ अन्याय हुआ है, राजनीति हुई है उस बहन के लिए आज पूरी सरदारी चाहे वो जींद की थी, चाहे पूरे हरियाणा की थी, वो इसलिए इकट्ठी हुई कि उस बहन का मनोबल ना घटे। वह बहन आने वाले समय में भी इसी तरह जिस भी क्षेत्र में जाए, चाहे वह राजनीति में जाए, चाहे वह दोबारा से अपनी कुश्ती में अपना भाग्य आजमाए, तो क्या होता है कि मोरल डाउन हो जाता है कई बार आदमी का काम करते करते।

उन्होंने कहा कि जब किसी के साथ राजनीति की जाती है तो उसका भाईचारा जो है उसका अपना धरातल जो है उसकी जमीनी स्तर पर जो किसानी से जुड़ी हुई बेटी है तो आज किसानी के लोगों ने और 36 बिरादरी के लोगों ने आज उसे ये विश्वास दिलाया कि वो जिस भी क्षेत्र में जाएगी। अगर वो राजनीति में भी जाएंगे तो ये सारा जो है जनशैलाब जो आज आया है वो उसे जहाँ से भी चुनाव लड़ेगी उसे मदद करने का काम करेगा और वहीं पर आज सभी को जहाँ उसको देख करके हौसला मिल करके, जहाँ हर आदमी की आंखें नाम थी क्योंकि हर आदमी यह चाहता था कि यह बेटी गोल्ड लेकर के आए। लेकिन राजनीति का शिकार होने की वजह से आज यह बेटी जो है जो इस खेल में, जिसमें इसका माहरत हासिल थी। जिसमें एक आम परिवार से चलकर कोई गरीब परिवार से चलकर के जो बहुत बड़ी ओलंपिक तक पहुंचता है और फिर वहाँ जाकर राजनीति होती है तो बहुत बड़ा तकलीफ का विषय रहता है, तो आज बेटी यहाँ आई हुई है और जींद जिले ने इसका बहुत बड़ा स्वागत किया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!