बिजली टीमों ने एक दिन में छापेमारी कर 1100 इंडस्ट्री में पकड़ी चोरी

Edited By Manisha rana, Updated: 28 Feb, 2021 09:08 AM

power teams raided in one day and caught 1100 industry stolen

बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा है कि शनिवार सुबह साढ़े चार बजे से एक हजार से ज्यादा अधिकारियों की 236 टीमें बनाकर बड़े उद्योगों में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी की गई। इस दौरान करीब 1100 से अधिक बिजली चोरी के ...

चंडीगढ़ : बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा है कि शनिवार सुबह साढ़े चार बजे से एक हजार से ज्यादा अधिकारियों की 236 टीमें बनाकर बड़े उद्योगों में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी की गई। इस दौरान करीब 1100 से अधिक बिजली चोरी के मामले पकड़े हैं और बिजली बोर्ड को लगभग 100 करोड़ का रैवेन्यू इकट्ठा होगा। चंडीगढ़ स्थित निवास पर पत्रकार वार्ता दौरान उन्होंने कहा कि टीमों में बिजली विभाग के दो डायरैक्टर, 6 एस.सी., चीफ इंजीनियर व एक्सईएन जे.ई. व अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने मॉनिटरिंग के साथ-साथ छापेमारी की। यह छापेमारी 5 बड़े शहरों के उद्योगों में की गई है, जिनमें गुरुग्राम, धारूहेड़ा, फरीदाबाद, रेवाड़ी और हिसार शामिल हैं। इन छापों के जरिए सरकार यह संदेश देना चाहती है कि बिजली चोरी अब किसी भी स्तर पर सहन नहीं की जाएगी।

छापेमारी दौरान तारों में कट, मीटर में गड़बड़ी आदि के कई मामले सामने आए और चोरी की गड़बड़ी में अधिकारी भी शामिल पाए गए हैं। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस प्रकार छापेमारी से 3000 किलोवाट से ज्यादा की बिजली चोरी पकड़ी गई जिससे एकदम लाइन लॉस नीचे आएगा। लाइन लॉस कम होने से बिजली क्षमता में सुधार आएगा और उपभोक्ताओं को और भी सस्ती बिजली मिल पाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा के इतिहास में पहली बार बिजली चोरी पकडऩे के लिए सबसे बड़ा एक्शन लिया गया है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!