पुलिस ने एक मकान में की छापेमारी, देह व्यापार करने वाले 3 युवतियों समेत 6 को किया गिरफ्तार
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 18 Mar, 2023 10:04 PM

थाना शहर नरवाना पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर हरियल चौक नरवाना से हिसार रोड पर बने एक मकान में छापामारी की।
जींद(अमनदीप पिलानिया): थाना शहर नरवाना पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर हरियल चौक नरवाना से हिसार रोड पर बने एक मकान में छापामारी की। इस दौरान देह व्यापार करने वाले 3 महिलाओं समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
थाना प्रबंधक शहर नरवाना निरीक्षक रामनिवास ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की टीम हरियल चौक नरवाना से हिसार रोड पर जा रही थी कि करीब 200 मीटर आगे पहुंचने पर उन्हें गुप्त सूचना मिली कि सामने वाली गली में बने मकान में लड़कियां अपनी मर्जी से अश्लील इशारे करके ग्राहकों को लुभाती हैं। ताकि वह अपना शौक पूरा कर सके।
राकेश वासी काबरछा व धर्म सिंह कॉलोनी की रहने वाली एक महिला मकान व उसके ऊपर बने कमरों में वेश्यावृत्ति का धंधा चलाते हैं। जिस सूचना पर प्रबन्धक थाना ने बिना देरी किये उच्च अधिकारियों को सूचित किया व उनके आदेशानुसार मौके पर रेड की तैयारी करके एक साथी को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा तथा इशारा पाते ही रेड की तो मकान के मुख्य गेट पर मौजूद एक व्यक्ति जिसने अपना नाम राकेश वासी काबरछा बताया को काबू किया गया। निचले कमरे में एक महिला को मौके से पकड़ा गया। साथ ही ऊपर के कमरों में तलाशी लेने पर एक लड़का लड़की आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। दूसरे कमरे से भी एक महिला व पुरुष को काबू किया गया।
पूछताछ पर पकड़े गए आरोपी राकेश ने बताया कि ने बताया कि उसने यह मकान किराए पर लिया हुआ है, जिसमें यह धंधा चलाते हैं। पुलिस ने राकेश वासी काबरछा, प्रकट वासी भाना ब्राह्मण, मनोहर वासी पटेल नगर नरवाना व तीन महिलाओं के खिलाफ थाना शहर नरवाना में अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल राकेश व एक महिला को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)