Edited By Manisha rana, Updated: 26 Oct, 2020 04:16 PM

फतेहाबाद के टोहाना के गांव बोस्ती में पुलिस ने दो कार सवार नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 39960 नशीली गोलियां बरामद की है। पकड़े गए दोनों नशा तस्कर दिलबाग और बेअंत करनाल के असंध इलाके के रहने वाले हैं...
टोहाना (सुशील सिंगला) : फतेहाबाद के टोहाना के गांव बोस्ती में पुलिस ने दो कार सवार नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 39960 नशीली गोलियां बरामद की है। पकड़े गए दोनों नशा तस्कर दिलबाग और बेअंत करनाल के असंध इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान जब गाड़ी की चेकिंग की तो इनके कब्जे से 39960 नशीली गोलियां बरामद हुई।
बताया गया है कि यह नशीली गोलियां यह करनाल के अनिल नामक व्यक्ति से लेकर आए थे। इसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और कोर्ट में पेश किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए फतेहाबाद के टोहाना इलाके के डीएसपी बीरम सिंह ने बताया कि पुलिस टीम के द्वारा नाकेबंदी के दौरान दो कार चालकों को गिरफ्तार कर 39960 नशे की गोलियां बरामद की गई है। दोनों नशा तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के द्वारा आरोपियों को 2 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। पकड़ी गई नशीली गोलियों की कीमत करीब 8 लाख रूपये है।