Edited By Manisha rana, Updated: 20 Oct, 2024 06:20 PM
थाना पिल्लूखेड़ा के गांव भंभेवा में लोहा वेल्डिंग खराद की दुकान में चोरी करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को काबू किया है
जींद (अमनदीप पिलानिया) : थाना पिल्लूखेड़ा के गांव भंभेवा में लोहा वेल्डिंग खराद की दुकान में चोरी करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को काबू किया है। पकडे गए आरोपी की पहचान शीला वासी डिडवाडा के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी देते हुए चौकी इंचार्ज लुदाना एएसआई विजेन्द्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस चौकी लुदाना में चाँद राम वासी गांव भंभेवा ने एक शिकायत में बताया कि उसने लोहा वेल्डिंग की दुकान अपने गांव में बस अड्डे के पास पिल्लू खेडा रोड पर की हुई है। शुक्रवार को जब वह सुबह दुकान पर आया तो उसने देखा कि उसकी दुकान का सटर ऊपर उठा था। दुकान के अंदर जाकर देखा तो उसकी दुकान से एक लोहा वेल्डिंग सैट, पानी वाली मोटर, ग्राइंडर व ड्रिल मशीन गायब मिली। जिस पर उसने थाना पिल्लूखेड़ा में चोरी का मामला दर्ज किया करवाया।
इस मामले में पुलिस की टीम ने आरोपी शीला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से चोरी की वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल सहित दुकान से चोरी किया गया सामान बरामद किया है। आरोपी को अदालत में पेश करके जिला जेल भेज दिया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)