Edited By Manisha rana, Updated: 22 Aug, 2025 12:28 PM

कैथल में नानकपुरी कॉलोनी में सीआईए-1 और एंटी नारकोटिक पुलिस ने 2 जगह पर छापेमारी करते हुए 58800 प्रतिबंधित नशीली दवाइयों और 300 गर्भपात किट का जखीरा बरामद किया है।
कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कैथल में नानकपुरी कॉलोनी में सीआईए-1 और एंटी नारकोटिक पुलिस ने 2 जगह पर छापेमारी करते हुए 58800 प्रतिबंधित नशीली दवाइयों और 300 गर्भपात किट का जखीरा बरामद किया है। पुलिस की दोनों टीमों ने नानकपुरी कॉलोनी की गली नंबर-1 व गली नंबर-4 में 2 जगहों पर छापेमारी की। दूसरी रेड में पुलिस के साथ स्वास्थय विभाग व ड्रग कण्ट्रोलर की टीम भी साथ थी। एक रेड में 23 हजार 600 से नशीली गोलियां बरामद हुई है, जबकि दूसरी रेड से 35200 नशे की गोलियां 300 गर्भपात किट, 370 प्रतिबंधित कैप्सूल व 940 अन्य प्रतिबंधित ड्रग बरामद की गई।
आपको बता दें कि एक जगह एंटी नार्कोटिक्स सेल की टीम ने छापेमारी की तो दूसरी जगह है सी आई ए वन की टीम के साथ स्वास्थ्य विभाग और ड्रग्स कंट्रोलर की टीम भी साथ थी। वहीं DSP हेडक्वार्टर बीर भान ने बताया कि पुलिस की दो टीमों ने दो अलग-अलग जगह पर छापेमारी की है, जिसमें एक जगह है एंटी नार्कोटिक्स सेल की टीम ने छापेमारी की, जहां से 23,600 नशीली गोलियां बरामद की गई। दूसरी जगह सी आई ए वन की टीम ने छापेमारी की जिसमें 35,200 नशे की गोलियां बरामद की गई। दूसरी रेड में नशीली गोलियों के साथ तीन सौ गर्भपात किट व कुछ अन्य ड्रग बरामद की गई हैं। पुलिस की टीम के साथ स्वास्थ्य विभाग व ड्रग कन्ट्रोलर की टीम भी साथ थी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)