Edited By Isha, Updated: 28 Mar, 2025 05:34 PM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 अप्रैल को हरियाणा का दौरा करेंगे। इस दौरान वह हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे और यमुनानगर जिले में 800 मेगावाट क्षमता के नये ताप विद्युत संयंत्र
चंडीगढ़ (धरणी); प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 अप्रैल को हरियाणा का दौरा करेंगे। इस दौरान वह हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे और यमुनानगर जिले में 800 मेगावाट क्षमता के नये ताप विद्युत संयंत्र की आधारशिला रखेंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।
सैनी ने कहा कि मोदी जब भी हरियाणा आए हैं, उन्होंने राज्य को उपहार दिए हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री दो बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। सैनी के अनुसार, मोदी हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे।