नाट्यरूपांतरण के जरिए पीएम मोदी और शाह देखेंगे चंडीगढ़ पुलिस की कार्यप्रणाली, तीन नए कानूनों की करेंगें समीक्षा

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 29 Nov, 2024 06:02 PM

pm modi and shah will see the functioning of chandigarh police through

तीन नए आपराधिक कानूनों को लागू किए जाने की समीक्षा को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन दिसंबर को चंडीगढ़ आएंगे। यूटी प्रशासन को मोदी के दौरे की तैयारियों को लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : तीन नए आपराधिक कानूनों को लागू किए जाने की समीक्षा को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन दिसंबर को चंडीगढ़ आएंगे। यूटी प्रशासन को मोदी के दौरे की तैयारियों को लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं। देश में तीन नए कानूनों को लागू करने की घोषणा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चंडीगढ़ से ही की थी। 

अब प्रधानमंत्री चंडीगढ़ में नए कानूनों को लेकर पुलिस प्रशासन की वर्किंग और ई-कोर्स की कार्यप्रणाली को देखेंगे। गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय गृह सचिव गोविंद बीते दिनों इस मामले को लेकर चंडीगढ़ का दौरा भी कर चुके हैं।

PunjabKesari

ऐसे किया जाएगा तीन नए कानूनों को परिभाषित

तीन नए कानूनों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी की ओर से चंडीगढ़ में की जाने वाली समीक्षा को लेकर चंडीगढ़ पुलिस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इस दौरान रंगमंच कार्यक्रमों के जरिए जहां कृत्रिम कोर्ट और कृत्रिम थाने बनाकर नए कानूनों की प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं इस दौरान चंडीगढ़ पुलिस के जवान और महिला पुलिस कर्मियों के साथ फॉरेंसिक एक्सपर्ट और कला प्रेमी भी अपनी-अपनी प्रस्तुति देंगे। साथ ही चंडीगढ़ पुलिस की ओर से तीन नए कानूनों को लेकर ई-कोर्स की वर्किंग भी की जा रही है।

 साथ ही इसे लेकर पुलिस कर्मियों को खास ट्रेनिंग और प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरजीत कौर की ओर से लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियों को लेकर समीक्षा की जा रही है। 

तीन नए आपराधिक कानूनों की करेंगे समीक्षा

प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा देश में लागू किए गए तीन नए आपराधिक कानूनों की समीक्षा से संबंधित है। हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन भी इस मामले को लेकर चंडीगढ़ का दौरा कर चुके हैं। तीन नए कानूनों के तहत आपराधिक मामलों की सुनवाई में तेजी लाने, गवाह सुरक्षा बढ़ाने और अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की व्यवस्था की गई है। चंडीगढ़ के थानों में 100 प्रतिशत इन कानूनों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के गृह मंत्री ने आदेश दिए थे। अब प्रधानमंत्री इनकी सफलता और भविष्य में इनके क्रियान्वयन के तरीके पर समीक्षा करेंगे।

''रिटर्न गिफ्ट'' के रूप में देखा जा रहा पीएम का दौरा

पीएम मोदी का यह दौरा खास तौर पर ''रिटर्न गिफ्ट'' देने के रूप में माना जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 4 अगस्त को घोषणा की थी कि जिस दिन चंडीगढ़ के सभी थानों में 100 प्रतिशत तीन नए आपराधिक कानून लागू हो जाएंगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद शहर आकर लोगों को रिटर्न गिफ्ट देंगे। पीएम के आगमन को लेकर चंडीगढ़ में भी तैयारियां जोरों पर हैं। लोगों की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं। प्रधानमंत्री मोदी का यह विशेष कार्यक्रम सेक्टर-12 स्थित पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पेक) के एडमिन ब्लॉक के पास फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा।कार्यक्रम स्थल को पूरी तरह तैयार किया जा रहा है। इसे सुरक्षित बनाने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। 

कार्यक्रम स्थल के पास पेक की सड़कों को चौड़ा करने का कार्य तेजी से चल रहा है ताकि यातायात व्यवस्था सुगम हो सके। पेक की अंदरूनी सड़कों को चौड़ा करने का कार्य पिछले कई वर्षों से लटका हुआ था लेकिन पीएम के आगमन की सूचना के बाद से इन्हें बनाने का काम शुरू हो गया है। हालांकि, अभी सिर्फ उस तरफ की सड़कें ही बनाई जा रही हैं, जहां पीएम को आना है। इसके अलावा यूटी प्रशासन के इंजीनियरिंग विभाग ने राजिंद्रा पार्क में हेलीकॉप्टर के उतरने के लिए हेलीपैड के पास सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे और लाइटें लगाने का टेंडर भी जारी कर दिया है।

चार अगस्त को शाह ने किया था तीन कानूनों से जुड़े एप का उद्घाटन

गृह मंत्री अमित शाह 4 अगस्त को चंडीगढ़ आए थे। उन्होंने मनीमाजरा में 24 घंटे पानी की परियोजना के साथ तीन नए कानूनों से जुड़े ई साक्ष्य ऐप, ई सम्मन, न्याय श्रुति, न्याय सेतु की ऐप को लांच किया था। सेक्टर-9 स्थित यूटी सचिवालय में पुलिस के जवानों ने अमित शाह के सामने तीन कानूनों के मुताबिक घटनास्थल पर की जाने कार्रवाई का एक डेमो भी पेश किया था।। इस मौके पर शाह ने कहा कि जिस दिन इस शहर के सभी थानों में 100 प्रतिशत तीन कानून लागू हो जाएंगे, उसके बाद खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंडीगढ़ आकर इसका रिटर्न गिफ्ट देंगे। पीएम के दौरे से चंडीगढ़ के लोगों को काफी उम्मीद हैं। सभी की नजरें इस ओर हैं कि पीएम क्या रिटर्न गिफ्ट देते हैं।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

प्रधानमंत्री के इस दौरे के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। पूरे कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। इसके तहत अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरों और अन्य निगरानी उपकरणों को लगाया जा रहा है ताकि हर गतिविधि पर सख्त नजर रखी जा सके। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और कार्यक्रम स्थल पर आने-जाने वाले लोगों और वाहनों की कड़ी जांच की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!