Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 05 Apr, 2025 04:12 PM

नो एंट्री के समय में सामान ले जाने के लिए एक व्यक्ति ने ऐसा कारनामा कर दिया कि पुलिस भी हक्की बक्की रह गई। ट्रैफिक पुलिस ने जांच के दौरान इस फर्जी परमिशन का भंडाफोड़ करते हुए आरोपी को थाना पुलिस के हवाले कर दिया। सेक्टर-37 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर...
गुड़गांव, (ब्यूरो): नो एंट्री के समय में सामान ले जाने के लिए एक व्यक्ति ने ऐसा कारनामा कर दिया कि पुलिस भी हक्की बक्की रह गई। ट्रैफिक पुलिस ने जांच के दौरान इस फर्जी परमिशन का भंडाफोड़ करते हुए आरोपी को थाना पुलिस के हवाले कर दिया। सेक्टर-37 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, EASI राजेश कुमार को ट्रैफिक व्यवस्था के लिए जेडो नरसिंहपुर लगाया हुआ है। वह दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे पर नारसिंहपुर के पास मौजूद थे। द्वारका एक्सप्रेसवे के पास गाड़ियों की जांच के दौरान एक पिकअप को उन्होंने रुकवाया और नो एंट्री में आने का कारण पूछा। इस पर ड्राइवर ने मेडिकल का सामान होने की बात कही और इस मेडिकल के सामान को ले जाने के लिए ट्रैफिक पुलिस से नो एंट्री की परमिशन होने की बात कही। जांच करने के दौरान पाया गया कि यह परमिशन ही फर्जी है। वहीं, पिकअप में मेडिकल का सामान न होकर कोई दूसरा सामान रखा हुआ है। इस पर उन्होंने सेक्टर-37 थाना पुलिस को सूचना देते हुए मौके पर बुलाया जिसके बाद गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।