Edited By Manisha rana, Updated: 25 Nov, 2022 12:46 PM

रोहतक में एमबीबीएस स्टूडेंट्स की बॉन्ड पॉलिसी के विरोध में चल रही हड़ताल खत्म करवाने के लिए प्रशासन व छात्र आमने-सामने आ गए ...
रोहतक : रोहतक में एमबीबीएस स्टूडेंट्स की बॉन्ड पॉलिसी के विरोध में चल रही हड़ताल खत्म करवाने के लिए प्रशासन व छात्र आमने-सामने आ गए हैं। वहीं मांग नहीं मानने तक विरोध प्रदर्शन तेज करने की चेतावनी भी दी है। वहीं रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन समर्थन में आ चुकी है।
इस दौरान रोहतक पीजीआईएमएस प्रशासन हड़ताल को खत्म करने के लिए सख्ती बरतनी आरंभ कर दी है। पीजीआईएमएस के डायरेक्टर ने ऑर्डर जारी करते हुए कहा है कि सभी छात्र हड़ताल को तुरंत समाप्त करें। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें 24 घंटे में होस्टल खाली करना होगा। साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
वहीं स्टूडेंट्स के प्रतिनिधिमंडल ने सर्किट हाउस में कल उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मुलाकात करके अपनी मांग रखी। दुष्यंत चौटाला ने भी उन्हें आश्वासन दिया कि वह इस संबंध में चिकित्सा विभाग के उच्च अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और इसका समाधान निकालेंगे। मुख्यमंत्री से बात करेंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)