रोजगार कार्यालय में चपरासी का हंगामा, नशे में धुत होकर अधिकारियों को धमकाया...गाड़ी के तोड़े शीशे

Edited By Isha, Updated: 17 Mar, 2025 06:31 PM

peon created ruckus in the employment office

यमुनानगर के रोजगार दफ्तर में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब नशे में धुत इसी ऑफिस का चपरासी अपने साथी के साथ हंगामा करने लगा। हंगामा के बाद चपरासी और उसका साथी सुपरिंटेंडेंट के कमरे

यमुनानगर(परवेज खान): यमुनानगर के रोजगार दफ्तर में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब नशे में धुत इसी ऑफिस का चपरासी अपने साथी के साथ हंगामा करने लगा। हंगामा के बाद चपरासी और उसका साथी सुपरिंटेंडेंट के कमरे में गए और वहां पर शीशे और कांच तोड़ा। इस दौरान दोनों खून से लठपथ हो गए। हंगामा और हालात बदलते देखा अधिकारियों ने तुरंत यमुनानगर सिटी थाने में इसकी सूचना। जब पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बीचबचाव करने की कोशिश की तो पुलिस की गाड़ी पर ही हमला बोल दिया। कार के शीशे चकनाचूर कर दिए। 
 

पुलिस ने नशे में धुत दोनों कर्मचारियों को यमुनानगर के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भेजा। रोजगार दफ्तर की सुपरिंटेंडेंट संतोष रानी ने बताया कि चपरासी बलजिंदर पहले भी नशा करके ऑफिस में आता था और आज भी वह नशा करके अपने साथियों के साथ दफ्तर पहुंचा और बहस करने लगा। उसके बाद उसने गिलास और शीशे तोड़ने शुरू कर दिए जिससे दोनों लहूलूहान हो गया। 
 

चपरासी बलजिंदर का साथी कमलवीर ने बताया कि ऑफिस के कर्मचारियों ने हमारे साथ मारपीट की है। यमुनानगर सिटी थाना प्रभारी नरेंद्र राणा ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि रोजगार दफ्तर में हंगामा हो गया। जब हमारी टीम वहां पहुंची तो हमने उन्हें रोकने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने हमारी गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया। घायल हालत में दोनों को यमुनानगर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जैसे ही हमारे पास शिकायत आती है तो हम आगे की कार्रवाई शुरू करेंगे।
 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!