Edited By Gourav Chouhan, Updated: 29 Aug, 2022 06:55 PM

आरोप है कि पटवारी ने जमीन का इंतकाल दर्ज करने के लिए रिश्वत की मांग की थी। विजिलेंस टीम ने आरोपी पटवारी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
कैथल(जयपाल): भ्रष्टाचार पर लगाम लगाते हुए कैथल की विजिलेंस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने सात हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पटवारी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि पटवारी ने जमीन का इंतकाल दर्ज करने के लिए रिश्वत की मांग की थी। विजिलेंस टीम ने आरोपी पटवारी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
विजिलेंस इंस्पेक्टर सुरेश सैनी ने बताया कि बलबेडा निवासी बलवीर सिंह ने पटवारी के खिलाफ शिकायत देकर बताया था कि जमीन का इंतकाल दर्ज करने के बाद विकास वालिया पटवारी द्वारा रिश्वत की डिमांड की गई थी। आरोपी पटवारी 7 हजार रुपए रिश्वत के लिए बार-बार फोन कर उन्हें परेशान कर रहा था। शिकायत के आधार पर विजिलेंस टीम ने कैथल रोड स्थित मार्केट कमेटी के सामने आरोपी विकास वालिया पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम ने आरोपी के कब्जे से रिश्वत के 7 हजार रुपए भी बरामद कर लिए हैं। फिलहाल विजिलेंस टीम ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)