बरोदा उपचुनाव :गठबंधन सरकार ने तैयार किया एक दल का उम्मीदवार व दूसरे दल का सिंबल फार्मूला

Edited By Manisha rana, Updated: 11 Sep, 2020 01:37 PM

party and flag of other party prepared by bjp jgp government

बरोदा उपचुनाव के लिए भजपा -जे जी पी सरकार द्वारा उमीदवार एक दल का व सिंबल दूसरा व झंडा दूसरे दल का फार्मूला भी तैयार किया जा रहा हैं...

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी) : बरोदा उपचुनाव के लिए दोनों दलों के थिंक टैंक इस मुद्दे पर भी चर्चा कर चुका है। जहां भाजपा-जेजेपी सरकार द्वारा उम्मीदवार एक दल का व सिंबल दूसरे दल का फार्मूला तैयार किया जा रहा है। यानि भाजपा-जेजेपी गठबंधन सरकार के द्वारा हम सब एक हैं। इस पर अंतिम मुहर लगेगी या नहीं इसका निर्धारण अभी होना तय नहीं है, मगर मंथन के दौर चल रहे हैं तांकि बरोदा विधानसभा सीट जो की पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ कहलाती है पर इस बार गठबंधन का कब्ज़ा हो सके।

अतीत में सोनीपत लोकसभा सीट तब की हरियाणा लोकदल (वर्तमान में इनेलो ) ऐसे ही तजुर्बे कर चुकी है। कृष्ण सिंह सांगवान 1999 में लोकदल व भाजपा गठबंधन में सोनीपत सीट से लोकदल के सक्रीय सदस्य होते हुए भजपा के सिंबल पर लड़े थे। सांसद बने थे व मरते डीएम तक भाजपा में रहे। इससे पहले 1998 में यहां से हरियाणा लोकदल के कृष्ण सिंह सांगवान को 2,90,299 वोट और एचवीपे के अभय राम दहिया के पक्ष में 1,52,975 वोट पड़े थे। 1999 में हुए चुनाव में बीजेपी के कृष्ण सिंह सांगवान को 4,57,056 वोट और कांग्रेस के चिरंजी लाल को 1,90,918 वोट हासिल हुए थे. 2004 में सोनीपत से बीजेपी के कृष्ण सांगवान को 2,33,477 और कांग्रेस के धर्मपाल मलिक को 2,25,908 वोट हासिल हुए थे. वहीं 2009 की बात करें तो कांग्रेस के जितेंद्र मलिक को 3,38,795, और बीजेपी के कृष्ण सिंह सांगवान को 1,77,511 वोट मिले थे।  

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी स्पष्ट कर चुकें हैं की उपचुनाव में भाजपा और जेजेपी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि जब जजपा-भाजपा दोनों संगठन मिलकर सरकार चला रहे हैं तो आगामी बरोदा विधानसभा उपचुनाव को भी साथ मिलकर ही लड़ेंगे और इसमें जीत भी हासिल करेंगे। क्योंकि बरोदा की जनता पूरी तरह से गंठबंधन के साथ है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव को लेकर दोनों संगठनों के नेताओं की चर्चा भी हो चुकी है।

भजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ व् अन्य सभी वरिष्ठ नेता यह कह चुकें है की गठबंधन एक साथ लड़ेगा, मगर उमीदवार भजपा का होगा। भाजपा का यह क्लेम इस लिए भी है की पिछले विधानसभा चुनावों में भजपा दूसरे व जे जी पी तीसरे नम्बर पर रही थी। कांग्रेस के श्री कृष्ण हुड्डा को 42566 मत मिले थे व वह  जीते थे। भाजपा के योगेश्वर दत्त को 37726 मत मिले व द्वितीय रहे थे | जेजेपी के भूपिंदर मालिक को 32480 मत मिले थे व तीसरे स्थान पर रहे थे | 

फिलहाल जेजीपी-भाजपा के अंदर चल रहे इस मंथन की कृष्ण सांगवान वाले 1999 वाले फार्मूले को अपनाया जाए या नहीं का शीघ्र ही फैंसला हो सकता है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आईसोलेशन में चलने के कारण यह मामला कई दिनों से लटका हुआ है | 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!