राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम के लिए गुरुग्राम आ रहे भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, भव्य स्वागत करने के लिए युवा शक्ति तैयार

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 11 Jan, 2026 08:35 PM

bjp national working president is coming to gurugram for the national youth day

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम में सोमवार को गुरुग्राम आ रहे

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम में सोमवार को गुरुग्राम आ रहे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन के स्वागत के लिए गुरुग्राम पूरी तरह कमल के फूल के झंडों से सज गया है। भाजपा ने पूरे शहर को पार्टी के झंडों व बैनरों से सजा दिया है। 

भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय युवा दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आ रहे नितिन नबीन के लिए शहर में जगह-जगह स्वागत की, ड्रोन से फूल वर्षा की व्यवस्था युवाओं ने ही संभाली है। सबसे पहले लगभग 12 बजे कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एंबिसयं मॉल के पास पहुंचेगे तो युवाओं की एक बड़ी टीम उनके स्वागत में खड़ी रहेगी। यहां प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और अन्य नेता कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करने पहुंचेगे।

सैकड़ों बाइकों पर सवार युवा कार्यकर्ता अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष की अगुवाई करते हुए गुरुकमल कार्यालय के पास बने एक भव्य पंडाल में लेकर पहुंचेगे। इस बीच लगभग एक दर्जन स्थानों पर कार्यकर्ताओं द्वारा फूल वर्षा का प्रबंध किया गया है। पार्टी ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत में सड़कों के दोनों तरफ कमल के फूल के झंडे लगाए हैं जिससे शहर भाजपामय हो गया है। युवा दिवस पर आयोजित सम्मेलन में युवा नेतृत्व के प्रतीक नितिन नबीन जब पंडाल में पहुंचेंगे तो यहां ड्रोन से उन पर फूल वर्षा होगी।

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या सहित लगभग दो दर्जन से अधिक पार्टी नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ मंच पर रहेंगे। मीडिया प्रभारी ने बताया कि स्वागत कार्यक्रम में विशेष रूप से ढोल नगड़ों का भी प्रबंध किया गया है। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन गुरुकमल कार्यालय में लगी एक प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे।

अरविंद सैनी के अनुसार इस कार्यक्रम की विशेषता यह है कि स्वामी विवेकानंद की जयंती के रूप में मनाए जा रहे युवा दिवस के इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक युवा कार्यकर्ता शामिल हों इस बात का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के गुरुग्राम में पहले आगमन पर भाजपा के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है और वे अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करने ढोल नगाड़ों के साथ कार्यक्रम में पहुंचेंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!