ऑपरेशन सिंदूर पर कृष्ण लाल पंवार की प्रतिक्रिया, बोले- ईंट का जवाब पत्थर से देना जानती है भारतीय सेना

Edited By Deepak Kumar, Updated: 07 May, 2025 05:39 PM

panipat news krishan lal panwar reaction on operation sindoor

पाकिस्तान पर किए गए ऑपरेशन सिंदूर पर पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की प्रतिक्रिया सामने आई है। पंचायत मंत्री ने कहा कि भारतीय सेना ईंट का जवाब पत्थर से देना जानती है। मंत्री ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले कि देश के हर नागरिक ने निंदा की थी।

पानीपत (सचिन शर्मा): पाकिस्तान पर किए गए ऑपरेशन सिंदूर पर पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की प्रतिक्रिया सामने आई है। पंचायत मंत्री ने कहा कि भारतीय सेना ईंट का जवाब पत्थर से देना जानती है। मंत्री ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले कि देश के हर नागरिक ने निंदा की थी।

ऑपरेशन सिंदूर की कृष्ण लाल पंवार ने की सरहाना

भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ किए गए ऑपरेशन सिंदूर की पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पवार ने सरहाना की। इस ऑपरेशन के लिए पंचायत मंत्री ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत पूरी टीम को धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भारतीय सेवा ने आतंकियों के 9 ठिकानों को ध्वस्त किया है। आज देश का हर नागरिक भारतीय सेना और नरेंद्र मोदी की सरहाना कर रहा है।

मंत्री कृष्ण लाल पवार ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार और भारतीय सेना ने कठोर फैसला लेते हुए पाकिस्तान उच्चायोग और भारत में वीजा पर आए पाकिस्तानी लोगों को 48 घंटे के अंदर भारत छोड़ने के आदेश दिए थे। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पहले ही कह दिया था कि पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते। इसलिए आतंकी हमले के बदले में सिंधु जल समझौते को भी तोड़ दिया गया था।

पाकिस्तान की गीदड़ भभकियों से डरने वाला देश नहींः पंचायत मंत्री

पाकिस्तान की धमकी पर पंचायत मंत्री बोले कि हिंदुस्तान पाकिस्तान की गीदड़ भभकियों से डरने वाला देश नहीं है। पाकिस्तान के साथ युद्ध पर जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि हमारा देश बहुत मजबूत है और हमारी सेना भी बहुत मजबूत है। इसलिए पाकिस्तान हमारे सामने टिक नहीं पाएगा। हरियाणा और पंजाब में किए गए हाई अलर्ट पर पंचायत मंत्री ने कहा कि लोगों को सचेत करने के लिए मॉक ड्रिल और हाई अलर्ट किया गया है। किसी भी प्रकार का कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो तुरंत प्रशासन को सूचना दें।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!