सीसीटीवी में हाथ के टैटू से हुई पहचान, पंचकूला पुलिस ने गुलैल-कच्छा बनियान गैंग का किया सफाया

Edited By Deepak Kumar, Updated: 02 Jul, 2025 07:13 PM

panchkula police arrested members of kachha baniyan and gulel gang

पंचकूला पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए देशभर में आतंक मचाने वाली मध्यप्रदेश की खतरनाक ‘गुलैल - कच्छा बनियान गैंग’ का पर्दाफाश कर दिया है। इस गैंग के 5 सदस्यों को पुलिस ने अपनी पकड़ में लिया है।

पंचकूला (चन्द्र शेखर धरणी):  पंचकूला पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए देशभर में आतंक मचाने वाली मध्यप्रदेश की खतरनाक ‘गुलैल/कच्छा बनियान गैंग’ का पर्दाफाश कर दिया है। हत्या, लूट, डकैती और चोरी जैसी करीब 30 संगीन वारदातों को अंजाम देने वाले इस गैंग के 5 सदस्यों को पुलिस ने अपनी पकड़ में लिया है। इनमें 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि 3 से हिरासत में कड़ी पूछताछ की जा रही है।

डीसीपी क्राइम अमित दहिया के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 की टीम, जिसमें इंस्पेक्टर दलीप सिंह और उनकी क्राइम  यूनिट ने दिन-रात एक कर के उपरोक्त शातिर गिरोह को मध्यप्रदेश से  दबोचने में अहम भूमिका निभाई। डीसीपी क्राइम ने प्रेस वार्ता में बताया कि यह गैंग मध्यप्रदेश के जंगली और आदिवासी इलाकों से ताल्लुक रखता है और ‘बाला गैंग’ के नाम से भी कुख्यात है। ये अपराधी हार्डकोर क्रिमिनल हैं, जो जंगलों में छिपकर रहते थे, मोबाइल फोन नहीं रखते और सुनसान व बंद घरों को निशाना बनाते थे।

इस गैंग की पहचान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में दिखे एक खास टैटू के जरिए की। पंचकूला में एक वारदात के दौरान जब यह गैंग घुसपैठ की कोशिश कर रहा था, तब मौके पर मौजूद जागरूक नागरिकों की मदद से एक आरोपी सूजान को धर दबोचा गया। दूसरे आरोपी को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया, जिसे रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की जा रही है।

डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने बताया कि यह गिरोह पूरी रणनीति के साथ काम करता था—कुछ सदस्य पहले रेकी करते, फिर गैंग के अन्य सदस्य वारदात को अंजाम देते, और अगर कोई पकड़ में आता तो बाकी सदस्य गुलैल/ लोहे की ऱॉड का इस्तेमाल कर उसे छुड़ाने की कोशिश करते थे और हत्या का प्रयास करके चले जाते है।  ये ट्रेनों से सफर करते और वारदात से पहले शराब का सेवन कर खुद को मानसिक रूप से हिंसक बनाने का प्रयास करते थे। किसी भी घर में घुसने के बाद वे परिवार को एक कमरे में बंद कर देते और यदि कोई विरोध करता, तो उस पर जानलेवा हमला करने से भी पीछे नहीं हटते।

इस गैंग के खिलाफ हरियाणा के अलावा देश के अन्य राज्यों में भी हत्या, लूट, चोरी और डकैती के करीब 30  गंभीर मामले दर्ज हैं। करीब एक माह पूर्व इन अपराधियों ने फरीदाबाद में 40 लाख रुपये की बड़ी चोरी/डकैती को अंजाम दिया था। पंचकूला में इन्होंने टिपरा रोड, सेक्टर-2 सहित अन्य चार स्थानों पर भी वारदात को अंजाम देने की कोशिश की, लेकिन वहां मजबूत सुरक्षा, स्थानिय लोगों की मुस्तैदी और पुलिस सतर्कता के चलते वे अपने इरादों में नाकाम रहे।

डीसीपी क्राइम ने हरियाणा के अन्य जिलों व  अन्य राज्यों की पुलिस से अपील की है कि वे पंचकूला पुलिस के समन्वय से इन आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर कानूनी क्रार्रवाई उनसे लूट और डकैती की रकम की बरामदगी सुनिश्चित करें। साथ ही पंचकूला पुलिस, मध्यप्रदेश पुलिस के सहयोग से इस गैंग के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए भी संयुक्त कार्रवाई करेगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!