पलवल विधायक दीपक मंगला ने की प्रेस वार्ता, कई बड़े नेता रहे मौजूद

Edited By Saurabh Pal, Updated: 28 Jul, 2024 05:46 PM

palwal mla deepak mangala held a press conference many big leaders were present

आज पलवल में स्थानीय विधायक दीपक मंगला के निवास पर प्रेस वार्ता हुई। इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और स्थानीय विधायक दीपक मंगला के अलावा होडल विधायक जगदीश नायर, हथीन विधायक प्रवीण डागर, पार्टी जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया सहित कई अन्य...

गुरुदत्ता गर्ग (पलवल): आज पलवल में स्थानीय विधायक दीपक मंगला के निवास पर प्रेस वार्ता हुई। इस दौरान विधायक ने कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिस दिन लोग कहने लगेंगे की रोजगार के बदले पैसे लिए हैं, तब कांग्रेस के बहुत सारे विधायक जेल जाएंगे। एक सवाल के जवाब उन्होंने कहा कि गुरुग्राम सांसद राव इंद्रजीत हमारे नेता हैं। अगर वे प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 90 टिकट मांगेंगे तो हम उन्हें 90 टिकट भी देंगे।

प्रेस वार्ता में हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि विकास के मामले में जो स्थान पहले पंजाब का हुआ करता था, वह स्थिति अब हरियाणा की हो गई है। तमाम तरीके के रोजगार के रास्ते प्रदेश में खुल रहे हैं। प्रेस वार्ता में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और स्थानीय विधायक दीपक मंगला के अलावा होडल विधायक जगदीश नायर, हथीन विधायक प्रवीण डागर, पार्टी जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया सहित कई अन्य बड़े नेता भी मौजूद रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!