Edited By Manisha rana, Updated: 27 Dec, 2024 12:02 PM

हरियाणा में मेट्रो विस्तार से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो विस्तार को लेकर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है।
पलवल : हरियाणा में मेट्रो विस्तार से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो विस्तार को लेकर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है। अब जल्द ही एक नया रूट बनकर तैयार हो जाएगा।
बता दें कि इस रूट पर 11 के आसपास स्टेशन बनेंगे। KMP और हरियाणा ऑर्बिटल रेल से कनेक्ट हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (HMRTC) के मैनेजिंग डायरेक्टर चंद्रशेखर खरे ने बताया कि पलवल मेट्रो को कुंडली- मानेसर- पलवल एक्सप्रेसवे (KMP) और हरियाणा ऑर्बिटल रेल से जोड़ने की योजना बनाई गई है। यह संभव होगा या नहीं इस पर DPR तैयार होने पर ही कुछ कहा जा सकता है।
5 जिलों को मिलेगा फायदा
हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर पलवल रेलवे स्टेशन से लेकर सोनीपत में हरसाना कलां रेलवे स्टेशन तक बनेगा। इस परियोजना से पलवल, गुरूग्राम, नूंह, झज्जर और सोनीपत के लोगों को सीधा फायदा पहुंचेगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)