कल गुड़गांव में चलेगा ऑपरेशन शील्ड, एयर रेड के बाद होगा ब्लैकआउट

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 28 May, 2025 05:58 PM

operation shield will execute tomorrow by gurgaon dc

आपात स्थिति से निपटने के लिए एक बार फिर जिला प्रशासन की तरफ से मॉकड्रिल की जाएगी। ऑपरेशन शील्ड के तहत 29 मई की शाम को एक बार फिर एयर रेड का सायरन बजेगा और शहर में आपात स्थिति से निपटने के लिए राहत दलों को रवाना किया जाएगा।

गुड़गांव,(ब्यूरो): आपात स्थिति से निपटने के लिए एक बार फिर जिला प्रशासन की तरफ से मॉकड्रिल की जाएगी। ऑपरेशन शील्ड के तहत 29 मई की शाम को एक बार फिर एयर रेड का सायरन बजेगा और शहर में आपात स्थिति से निपटने के लिए राहत दलों को रवाना किया जाएगा। इस मॉक एक्सरसाइज के बाद पूरे जिले में ब्लैकआउट किया जाएगा।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

इसको लेकर एक बार फिर जिला उपायुक्त ने निर्देश जारी किए हैं। जिला उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि सिविल डिफेंस के साथ एक बार फिर यह एक्सरसाइज की जा रही है। इसका उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में सैन्य ठिकानों तक राहत एवं बचाव दलों को शीघ्र और सुरक्षित पहुंच सुनिश्चित करना है। डीसी ने आज विभागीय अधिकारियों संग बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला प्रशासन, सिविल डिफेंस, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन सेवा, और अन्य संबद्ध एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

डीसी अजय कुमार ने इस संबंध में सभी संबंधित विभागों को पूर्व निर्देश जारी करते हुए सिविल डिफेंस की एक्सरसाइज को यथासंभव वास्तविक परिस्थितियों के अनुरूप संचालित करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि 29 मई को शाम 5 बजे एक चिन्हित सैन्य क्षेत्र में एयर रेड की सूचना के साथ पूरे जिले में सायरन बजाया जाएगा। उन्होंने बताया कि चिन्हित स्थान पर एयर रेड की सूचना के साथ एक्सरसाइज के दौरान विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में राहत दलों की तैनाती, रास्तों की निगरानी, आपातकालीन चिकित्सा सुविधा की उपलब्धता, और नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की कार्यवाही का अभ्यास किया जाएगा।

 

डीसी अजय कुमार ने नागरिकों से अपील की है कि एयर रेड सायरन सुनाई देने पर वे निर्धारित आवश्यक प्रोटोकॉल को फॉलो करें। नागरिकों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि इस एक्सरसाइज के दूसरे हिस्से में रात 8 बजे से सवा 8 बजे तक ब्लैकआउट किया जाएगा। डीसी ने नागरिकों से अपील की है कि यह अभ्यास आपकी सुरक्षा के लिए किया जा रहा है। कृपया रात्रि 8:00 से 8:15 बजे तक सभी बाहरी और आंतरिक लाइटें बंद रखें, मोबाइल फ्लैशलाइट या किसी अन्य प्रकार के प्रकाश का उपयोग न करें, और पूरी तरह से सतर्क रहते हुए प्रशासन का सहयोग करें।




 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!