गुड़गांव से दिल्ली एयरपोर्ट जाना हुआ आसान, गुड़गांव से एयरपोर्ट जाने वाली टर्नल हुई शुरू

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 29 May, 2025 01:50 PM

tunnel started for trial on dwarka expressway

गुड़गांव से दिल्ली एयरपोर्ट जाने वालों के लिए खुशखबरी है। एयरपोर्ट को जाने वाली टर्नल को आज से शुरू कर दिया गया है। हालांकि अभी यह तीन घंटे के लिए ट्रायल के तौर पर शुरू की गई है।

गुड़गांव,(पवन कुमार सेठी): गुड़गांव से दिल्ली एयरपोर्ट जाने वालों के लिए खुशखबरी है। एयरपोर्ट को जाने वाली टर्नल को आज से शुरू कर दिया गया है। हालांकि अभी यह तीन घंटे के लिए ट्रायल के तौर पर शुरू की गई है। 5 जून तक रोजाना दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक ट्रायल के तौर पर वाहनों का आवागमन किया जाएगा। इस दौरान ट्रैफिक की दिक्कतों को समझा जाएगा और उन्हें दूर किया जाएगा। दिक्कतों को दूर करने के बाद इसे आम जनता के लिए समर्पित कर दिया जाएगा।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

आज भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, गुड़गांव पुलिस और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की मौजूदगी में इसे आम जनता के लिए ट्रायल के तौर पर शुरू कर दिया गया है। इस टर्नल के शुरू होने के बाद गुड़गांव के सरहौल बॉर्डर सहित कापसहेड़ा बॉर्डर व दिल्ली जयपुर हाइवे पर ट्रैफिक कंजेशन कम हो जाएगा।

 

अधिकारियों की मानें तो यह टर्नल करीब साढे तीन किलोमीटर की है। पहली बार आठ लेन की टर्नल बनाई गई है। इसमें क्रॉस वेंटीलेशन के लिए बड़े एग्जॉस्ट भी लगाए गए हैं। इसके साथ ही इस टर्नल की सुंदरता बढ़ाने के लिए इसमें विभिन्न राज्यों की झलक दिखाई गई है। इस टर्नल के शुरू होने के बाद गुड़गांव से दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ जाने वाले वाहनों को राहत मिलेगी और उन्हें अब करीब 5 किलोमीटर का कम सफर तय करना होगा।

 

वहीं, इस टर्नल में सबसे पहले जाने के लिए वाहन चालकों में भी काफी उत्साह देखने को मिला। ट्रायल शुरू होने से पहले ही वाहन चालक भी इसके एंट्री पॉइंट पर आकर रुकने लगे। हालांकि अधिकारियों ने इसे शुरू होने में कुछ देर का समय होने की बात कही, लेकिन वाहन चालक भी इस लम्हे को अपनी यादगार बनाने के लिए टर्नल के एंट्री पॉइंट पर डटे रहे। जैसे ही अधिकारियों ने इसकी शुरुआत की वैसे ही वाहन इसमें फर्राटे भरने लगे। इस टर्नल में बाइक, ऑटो, या कोई बंद बॉडी के माल वाहक वाहन प्रवेश न करें इसके लिए भी एनएचएआई ने कर्मचारियों की यहां ड्यूटी लगाई हुई है।

 

आपको बता दें कि 29 किलोमीटर लंबे द्वारका एक्सप्रेसवे का 19 किलोमीटर का हिस्सा गुड़गांव में है जबकि 10 किलोमीटर का हिस्सा दिल्ली क्षेत्र में है। करीब 8500 करोड़ रुपए से बने इस द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन मार्च 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। इस दौरान भी टर्नल का कार्य पूरा न होने के कारण इसकी शुरूआत नहीं हुई थी। अब कार्य पूरा होने के बाद इस टर्नल को ट्रायल के तौर पर शुरू किया गया है। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!