Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 28 May, 2025 06:06 PM

जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा शहर में अवैध रूप से बसाई जा रही पांच कॉलोनियों को मिट्टी में मिलाने की कार्रवाई की गई। विभाग ने जेसीबी की मदद से पुलिस बल की मौजूदगी में आज कार्रवाई करते हुए साफ कर दिया कि वह किसी भी सूरत में अवैध कॉलोनियों को बसने...
गुड़गांव, (ब्यूरो): जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा शहर में अवैध रूप से बसाई जा रही पांच कॉलोनियों को मिट्टी में मिलाने की कार्रवाई की गई। विभाग ने जेसीबी की मदद से पुलिस बल की मौजूदगी में आज कार्रवाई करते हुए साफ कर दिया कि वह किसी भी सूरत में अवैध कॉलोनियों को बसने नहीं देंगे। इतना ही नहीं विभाग ने एक अवैध निर्माण को भी ध्वस्त कर दिया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
अधिकारियों ने बताया कि आज की कार्रवाई गांव बहरामपुर, सेक्टर-59, बेस्टेक पार्क व्यू सोसाइटी सेक्टर-67 में की गई। इस दौरान सेक्टर-65 थाना पुलिस मौजूद रही। अधिकारियों ने बताया कि बेस्टेक पार्क व्यू सोसाइटी सेक्टर- 67 द्वारा अवैध रूप से गार्बेज हाउस बनाया गया था जिसे ध्वस्त कर दिया गया। इसके अलावा साढ़े 12 एकड़ में बसाई जा रही अवैध कॉलोनियों को भी ध्वस्त किया गया। इस दौरान डीलर के कार्यालय सहित 27 डीपीसी, 4 बाउंड्रीवाल सहित रोड नेटवर्क को भी ध्वस्त कर दिया गया।