Edited By Yakeen Kumar, Updated: 23 May, 2025 03:42 PM

सोहना में सीएम फ्लाइंग व जिला खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा संयुक्त रूप से रेड की गई। रेड के दौरान कंपनी के अंदर भारी संख्या में पानी से भरे हुए अवैध पाउच व खाली पोलिथीन पाई गई थी।
सोहना (सतीश कुमार) : सोहना-पलवल मार्ग पर बॉस बल्ली गोदाम के समीप अवैध रूप से पानी के पाउच बनाने वाली कंपनी पर सीएम फ्लाइंग व जिला खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा सयुक्त रूप से रेड की गई। रेड के दौरान कंपनी के अंदर भारी संख्या में पानी से भरे हुए अवैध पाउच व खाली पोलिथीन पाई गई थी। बाद में नगर परिषद की टीम को मौके पर बुलाया गया। अवैध पॉलीथीन और पाउचों को जब्त कर गोदाम मालिक पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
सीएम फ्लाइंग टीम के अधिकारी ने बताया कि सीएम फ्लाइंग और जिला फूड सेफ्टी ऑफिसर की कार्यवाही में लिए गए सैम्पल को जांच के लिए करनाल लैब में भेज दिया गया है। टीम ने पानी के बोरिंग को सील कर दिया है। इस गोदाम में पानी के पाउच के अलावा पानी, सोडा और जल जीरा के बोतलें बरामद की गई हैं। इसके अलावा कई प्रकार की कोल्ड ड्रिंक व एनर्जी ड्रिंक भी बरामद की गई हैं। लैब से सैंपल आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)