हेल्लो- मैं गुड़गांव पुलिस से बोल रहा हूं, आपका गुम हुआ मोबाइल मिल गया है

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 19 May, 2025 06:56 PM

gurgaon police found 154 lost mobile and return to its owner

हेल्लो- मैं गुड़गांव पुलिस से बोल रहा हूं, आपका गुम हुआ मोबाइल मिल गया है। डीसीपी कार्यालय में आकर अपना मोबाइल ले जाओ। जब लोगों को इस तरह के कॉल गए तो वह एक बार को तो हैरान हो गए, लेकिन जब वह डीसीपी ऑफिस पहुंचे और अपना गुम हुआ मोबाइल वापस पाया तो...

गुड़गांव, (ब्यूरो): हेल्लो- मैं गुड़गांव पुलिस से बोल रहा हूं, आपका गुम हुआ मोबाइल मिल गया है। डीसीपी कार्यालय में आकर अपना मोबाइल ले जाओ। जब लोगों को इस तरह के कॉल गए तो वह एक बार को तो हैरान हो गए, लेकिन जब वह डीसीपी ऑफिस पहुंचे और अपना गुम हुआ मोबाइल वापस पाया तो खुशी से झूम उठे। गुड़गांव पुलिस ने आज लोगों के गुम हुए 154 मोबाइल को ढूंढकर उनके असल मालिकों तक पहुंचाया है। 

 गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram/ पर टच करें।

 

डीसीपी वेस्ट करण गोयल की मानें तो गुड़गांव पुलिस के चारों पुलिस जोनों (पूर्व, पश्चिम, दक्षिण व मानेसर) की साइबर सेल की पुलिस टीमों द्वारा लोगों के गुम हुए मोबाइल फोन के सम्बन्ध में विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हुई शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए CEIR- सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर पोर्टल व तकनीकी सहायता से मोबाइल को ढूंढकर बरामद किया जाता है, फिर उनके असल मालिकों को लौटाया जाता है।

 

उन्होंने बताया कि मार्च व अप्रैल-2025 के दौरान लोगों के गुम हुए कुल 154 मोबाईल फोन को CEIR (सेंट्रल-इक्विपमेंट-आइडेंटिटी-रजिस्टर) पोर्टल व पुलिस तकनीकी की सहायता से ढूंढकर बरामद करने में सफलता हासिल की। ढूंढकर बरामद किए गए इन 154 मोबाईल फोन्स की कीमत करीब 45 लाख रुपए  है।

 

आज इनके असल मालिकों को अपने कार्यालय में बुलाकर उन्हें मोबाइल सौंपे गए हैं। करण गोयल ने बताया कि वर्तमान समय मे मोबाइल लोगों की एक अहम जरूरत बन गई है। स्मार्ट मोबाइल के माध्यम से लोग अपने विभिन्न कार्य आसानी से कर लेते है। लोग फोन को माध्यम बनाकर अपना मनोरंजन भी करते है साथ ही अपने मोबाईल फोन मे ही अपने जरूरी दस्तावेज व जानकारी सुनिश्चित भी रखते है, इसलिए अपने मोबाईल फोन के साथ लोगों के सेंटीमेंट्स भी जुड़े होते है। जब किसी व्यक्ति का फोन गुम हो जाता है तो उसे न केवल आर्थिक नुकसान होता है बल्कि उसे मानसिक रूप से भी बहुत परेशानी होती है। इन सभी को मध्यनजर रखते हुए पुलिस ने CEIR (सेंट्रल-इक्विपमेंट-आइडेंटिटी-रजिस्टर) पोर्टल व पुलिस तकनीकी की सहायता से ढूंढकर बरामद करने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है।

 

उन्होंने बताया कि CEIR (सेंट्रल-इक्विपमेंट-आइडेंटिटी-रजिस्टर) पोर्टल दूरसंचार विभाग का एक नागरिक केंद्रित पोर्टल है। यह पोर्टल मोबाईल फोन उपकरणों को उनके अंतर्राष्ट्रीय मोबाईल उपकरण पहचान (IMEI) नंबरों का इस्तेमाल करके प्रबंधित और ट्रैक करने के लिए बनाया गया है। अगर किसी का मोबाईल फोन गुम या चोरी हो जाता है तो गुम हुए मोबाईल फोन के IMEI को बंद कराया जा सकता है । इसके लिए संबंधित थाने में शिकायत दर्ज करानी होती है और फिर CEIR पोर्टल (www.ceir.gov.in) पर जाकर मोबाईल फोन का IMEI नंबर ब्लॉक कराना होता है । अतः गुरुग्राम पुलिस आम जनता से अपील करती है जब भी किसी का मोबाईल फोन गुम हो जाए तो उसकी शिकायत www.ceir.gov.in पर जरूर करें ताकि आपके गुम हुए मोबाइल फोन को ढूंढकर आपको लौटाया जा सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!