Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 07 Mar, 2023 08:04 PM

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी नकारात्मक उर्जा से सराबोर है।
चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी नकारात्मक उर्जा से सराबोर है। वह जब भी मुंह खोलते है। उनके मुख से नकारात्मक बातें ही निकलती है। उन्होंने कहा कि सकारात्मक और नकारात्मक दो तरह की उर्जा होती है और राहुल गांधी में नकारात्मक उर्जा भरी है। वह देश में हो या विदेश में राहुल गांधी हमेशा नकारात्मक बातें ही करते हैं। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह दुख की बात है कि राहुल गांधी देश में ही नहीं विदेश में जाकर भी नकारात्मक बाते करते हैं। विदेश में लोग अपने देश की बढ़ाई करते है, मगर राहुल गांधी वहां जाकर भी नकारात्मक बातें करते हैं।
कश्मीर में अध्ययन कर अपने अनुभवों को लिखेंगे विद्यार्थी: विज
इससे पहले गृह मंत्री अनिल विज ने जम्मू-कश्मीर में अध्ययन के लिए हरियाणा के विभिन्न विश्वविद्यालयों से लगभग 40 विद्यार्थियों के दल को अपने आवास से प्रात: रवाना किया और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए। कश्मीर में स्वयं जाकर वहां की स्थिति को देखना और उसका आंकलन करना यह आवश्यक है। बच्चे कश्मीर जाकर देखेंगे कि वहां अनुच्छेद 370 हटने के बाद कितना सुधार आया है। अब कश्मीर देश के अन्य राज्यों की तरह ही है। उन्होंने कहा कि बच्चे वहां जाकर कश्मीर को देखेंगे, अध्ययन करेंगे और अपने अनुभवों को लिखेंगे। गौरतलब है कि इंडिया मीडिया सेंटर संस्था की ओर से विद्यार्थियों के लिए जम्मू-कश्मीर अध्ययन यात्रा का आयोजन किया गया है। संस्था के सचिव नरेंद्र सिंह ने बताया कि विद्यार्थी अध्ययन के बाद जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद वहां क्या-क्या बदलाव हुए है, उन्हें लिखेंगे। इस अवसर पर योग एसोसिएशन के चेयरमैन राजिंद्र विज, सरबजीत, राज कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)