Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 04 Jun, 2023 08:41 PM
क्राइम ब्रांच की टीम ने एक सप्ताह पहले ऑटो चालक से ऑटो, मोबाइल व नकदी लेकर फरार हुए दो आरोपियों में से एक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। इस संबंध में पालम विहार थाना थाना में केस दर्ज कराया गया था।
गुडग़ांव,(ब्यूरो): क्राइम ब्रांच की टीम ने एक सप्ताह पहले ऑटो चालक से ऑटो, मोबाइल व नकदी लेकर फरार हुए दो आरोपियों में से एक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। इस संबंध में पालम विहार थाना थाना में केस दर्ज कराया गया था।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
गत 28 मई को एक ऑटो रिक्शा चालक ने पालम विहार थाना में दी शिकायत में बताया कि उसका ऑटो दो लोगों ने कृष्णा चौक पालम विहार से सेक्टर-110 के लिए बुक किया था। रास्ते में जब वह शोच के लिए ऑटो से उतरा तो उसका ऑटो, नकदी व मोबाइल समेत दोनों फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं क्राइम ब्रांच पालम विहार की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान यूपी के अलीगढ़ निवासी साहिल खान के रूप में हुई। पुलिस दूसरे आरोपी के बारे में पूछताछ कर रही है।