Edited By Vivek Rai, Updated: 20 Jun, 2022 04:29 PM

धानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन के 100वें जन्मदिवस के अवसर पर आज हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने औद्योगिक क्षेत्र फेस-2 में केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर अमिताभ रूंगटा परिवार द्वारा लस्सी की छबील लगाकर सभी लोगों को...
चंडीगढ़(धरणी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन के 100वें जन्मदिवस के अवसर पर आज हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने औद्योगिक क्षेत्र फेस-2 में केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर अमिताभ रूंगटा परिवार द्वारा लस्सी की छबील लगाकर सभी लोगों को लस्सी, केक व हलवे का प्रसाद बांटा गया। इस मौके पर गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग भी जन्म दिवस समारोह में उपस्थित थे।
गुप्ता ने प्रधानमंत्री की माता की दीर्घायु की कामना कर बांटा प्रसाद
विस अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने प्रधानमंत्री की माता के जन्म दिवस के अवसर पर उनके अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की। पीएम की माता के जन्म दिन के अवसर पर गुप्ता ने स्वयं अपने हाथों से लोगों को प्रसाद बांटा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी उनकी माता की कड़ी मेहनत व मार्गदर्शन से देश के प्रधानमंत्री बने है और उनके नेतृत्व में भारत दिन दुगुनी रात चैगुनी उन्नति कर रहा है। इसके उपरांत हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता व गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवण गर्ग ने श्री कृष्ण कृपा परिवार पंचकूला द्वारा सेक्टर-6 अस्पताल के मेन गेट पर लगाए गए लंगर में जाकर गरीब व जरूरतमंद लोगों को खाना बांटा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)