Edited By Yakeen Kumar, Updated: 09 Dec, 2025 08:13 PM

नारनौंद उपमंडल के गांव कागसर स्थित खुशी नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। छात्राओं ने गांव राजथल तक पैदल मार्च निकालते हुए जींद-हांसी हाईवे पर जाम लगा दिया।
नारनौंद (हरकेश जांगड़ा) : नारनौंद उपमंडल के गांव कागसर स्थित खुशी नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। छात्राओं ने गांव राजथल तक पैदल मार्च निकालते हुए जींद-हांसी हाईवे पर जाम लगा दिया। जाम के बाद करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छात्राओं व अभिभावकों को समझाकर हाईवे खुलवाया गया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कॉलेज में भद्दे गाने बजाकर नाचने का दबाव बनाया जाता है और विरोध करने पर स्टाफ उन्हें डराता-धमकाता है। छात्राओं का आरोप है कि पढ़ाई के नाम पर उनके साथ मानसिक शोषण किया जा रहा है। स्टाफ फोन जब्त कर लिए जाते हैं और परिवार से बात करने तक नहीं दी जाती।
पुलिस अधिकारियों मौके पर पहुंचे
स्थिति बिगड़ते देख डीएसपी सिद्धार्थ बिश्नोई, डीएसपी हेडक्वार्टर विनोद शंकर और थाना प्रभारी रमेश कुमार मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने छात्राओं से बातचीत कर आश्वासन दिया कि उनके आरोपों की निष्पक्ष जांच होगी। डीएसपी विनोद शंकर ने कहा कि छात्राओं की शिकायत लिखित रूप में ली गई है और मामला प्रशासन को भेजा जा रहा है। यदि पुलिस से संबंधित कोई शिकायत हुई तो कार्रवाई की जाएगी।
नायब तहसीलदार को भी आना पड़ा

वहीं नायब तहसीलदार राजेंद्र सिंह ने भी मौके पहुंचकर जायजा लिया। नायब तहसीलदार ने कहा कि छात्राओं का ज्ञापन उच्च अधिकारियों को भेजा गया है। जांच के बाद आवश्यक कानूनी कदम उठाए जाएंगे। छात्राओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं मिला तो वे आंदोलन को तेज करेंगी। वहीं, कॉलेज प्रबंधन की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)