Edited By Isha, Updated: 07 Jul, 2023 01:24 PM

अब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से डिटेल मार्कशीट आने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने मार्च 2023 सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षा का परिणाम अब डिजिलॉकर पर उपलब्ध करा दिया है। विद्यार्थी कहीं से भी अपना आधार...
भिवानी: अब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से डिटेल मार्कशीट आने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने मार्च 2023 सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षा का परिणाम अब डिजिलॉकर पर उपलब्ध करा दिया है। विद्यार्थी कहीं से भी अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर साइन अप या साइन इन कर डाउनलोड कर सकता है।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि 2017 की सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षाओं से लेकर अब तक की परीक्षा से जुड़ा संपूर्ण डॉटा डिजिलॉकर पर उपलब्ध कराया गया है। डिजिलॉकर से प्राप्त सभी दस्तावेज इंडियन आईटी एक्ट के अनुसार वैध हैं। जोकि भारत सरकार के सभी विभागों व संस्थानों में प्रवेश या नौकरी संबंधी दस्तावेजों में मान्य है।