Edited By Gourav Chouhan, Updated: 20 Sep, 2022 07:11 PM

गश्त के दौरान नक्सलियों ने झाड़ियों में छिपकर उनके ऊपर गोलियां चला दी। गोली लगने से हुई थी नूर हुसैन की मृत्यु हो गई।
यमुनानगर(सुमित): जिले के साढ़ौरा के रहने वाले सीआरपीएफ जवान नूर हुसैन नक्सली हमले में शहीद हो गए। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में टीम को लीड करने के दौरान नूर हुसैन ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए। शहीद का पार्थिव शरीर यमुनानगर पहुंचने पर कई गांव के लोगों ने तिरंगा यात्रा निकाली।
गश्त के दौरान नक्सली हमले का शिकार हुए सीआरपीएफ जवान
जानकारी के अनुसार साढ़ौरा विधानसभा के गांव कल्याणपुर के रहने वाले 42 वर्षीय नूर हुसैन छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ में तैनात थे। गश्त के दौरान नक्सलियों ने झाड़ियों में छिपकर उनके ऊपर गोलियां चला दी। गोली लगने से हुई थी नूर हुसैन की मृत्यु हो गई। नूर हुसैन का पार्थिव शरीर यमुनानगर पहुंचने पर हजारों लोगों ने तिरंगा यात्रा निकाल कर नम आंखों से शहीद को श्रद्धांजलि दी। खास बात यह रही कि शहीद के सम्मान में निकाली गई तिरंगा यात्रा में समाज के हर वर्ग के लोग शामिल हुए। राजकीय सम्मान के साथ शहीद के पार्थिव शरीर को सपुर्द ए खाक किया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)