अवैध गतिविधियों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा: गृहमंत्री विज

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 10 Aug, 2022 10:28 PM

no person indulging in illegal activities will be spared anil vij

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार द्वारा अवैध गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर किसी भी व्यक्ति, चाहे वह कितना भी ऊँचा या शक्तिशाली हो, को बख्शा नहीं जाएगा और प्रदेश सरकार मादक द्रव्यों के सेवन की समस्या से निपटने के लिए...

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार द्वारा अवैध गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर किसी भी व्यक्ति, चाहे वह कितना भी ऊँचा या शक्तिशाली हो, को बख्शा नहीं जाएगा और प्रदेश सरकार मादक द्रव्यों के सेवन की समस्या से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाना लगातार जारी रखेगी। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( एचएसएनसीबी ), जिसे अगस्त, 2020 में स्थापित किया गया था, ने एनडीपीएस अधिनियम और पीआईटी एनडीपीएस अधिनियम के तहत दोषियों की संपत्ति की जब्ती के संबंध में सभी जिलों के एंटी - नारकोटिक्स सेल ( एएनसी ) के साथ ही इस ब्यूरो के अनुसंधान अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया है। जिसके परिणामस्वरूप 25,09,21,300.48 रुपये की संपत्ति को जब्त किया गया है तथा 6, 82, 94,967.89 रुपये की संपत्ति की जब्ती प्रक्रियाधीन है। नशीली दवा के अधिक सेवन / दुष्प्रयोग के कारण कुछ मौतें हो सकती हैं। विज आज यहां हरियाणा विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान लगाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का उत्तर दे रहे थे। विज ने सदन में सभी सदस्यों से आहवान करते हुए कहा कि ‘‘हम हाथ मिलाकर साथ चलेंगे, हाथ से हाथ मिलाएंगे, तो सब नशा खत्म हो जाएगा’’। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार राज्य में मादक पदार्थों की तस्करी और नशीली दवाओं के दुरुपयोग की समस्या से अवगत है और सरकार त्रिस्तरीय रणनीति के साथ समस्या का समाधान कर रही है, जिसके तहत मादक पदार्थों / अवैध दवाओं की आपूर्ति में कमी, नशे पर आश्रित / नशा करने वालों का प्रबंधन , उपचार और उनका पुनर्वास तथा मादक पदार्थों के दुरुपयोग की रोकथाम / मांग में कमी लाना शामिल है।

 

विज ने बताया कि  वर्ष 2020 में , हरियाणा पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत 2982 मामले दर्ज किए और 4477 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और 221.672 किलोग्राम अफीम, 230.764 किलोग्राम चरस, 12725.672 किलोग्राम चूरा पोस्त, 8641.6 किलोग्राम गांजा, 35.9935 किलोग्राम हेरोइन, 1.10 ग्राम कोकीन, 1297485 गोलियाँ और 206970 कैप्सूल बरामद किए। इसी प्रकार, वर्ष 2021 के दौरान हरियाणा पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत 2745 मामले दर्ज किए, 3975 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और 345.496 किलोग्राम अफीम, 157.259 किलोग्राम चरस, 8550.077 चूरा पोस्त, 11368.07 किलोग्राम गांजा, 29.13586 किलोग्राम हेरोइन, 1304530 गोलियां और 45280 कैप्सूल बरामद किए। उन्होंने बताया कि इस कैलेंडर वर्ष में 02 अगस्त तक राज्य पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के 2334 मामले दर्ज कर 3209 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 181.287 किलोग्राम अफीम, 145.093 किलोग्राम चरस, 7435.38 किलोग्राम चूरा पोस्त, 10193.482 किलोग्राम गांजा, 20.311436 किलोग्राम हेरोइन, 13 ग्राम कोकीन, 27.236 ग्राम एम. डी. एम. ए. , 427920.54 गोलियां और 271769 कैप्सूल बरामद किए। 

 

उन्होंने बताया कि इस कैलेंडर वर्ष में 02 अगस्त तक राज्य पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के 2334 मामले दर्ज कर 3209 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 181.287 किलोग्राम अफीम, 145.093 किलोग्राम चरस, 7435.38 किलोग्राम चूरा पोस्त, 10193.482 किलोग्राम गांजा, 20.311436 किलोग्राम हेरोइन, 13 ग्राम कोकीन, 27.236 ग्राम एम. डी. एम. ए. , 427920.54 गोलियां और 271769 कैप्सूल बरामद किए। विज ने बताया कि जिला सोनीपत में 12.790 किलोग्राम गांजा की जब्ती से संबंधित मामले में अभियोग संख्या 406 दिनांक 18 जुलाई, 2022 धाराधीन 20 एनडीपीएस एक्ट, थाना शहर सोनीपत के मामले में विस्तृत जांच की जा रही है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि मादक पदार्थ को ट्रेन से सोनीपत लाया गया था और उसने दिल्ली के सदर बाजार में रहने वाले हैंडलर का ब्यौरा दिया। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। दूसरे मामले में अभियोग संख्या 351 दिनांक 17 मई,2022 धाराधीन 20,29 एनडीपीएस एक्ट, थाना शहर हांसी से संबंधित, हरियाणा पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर 101.70 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया। जांच में खुलासा हुआ है कि इस अवैध मादक पदार्थ की खेप कई राज्यों से होते हुए सड़क मार्ग से ओडिशा से हरियाणा आई थी। मुख्य आपूर्तिकर्ता आरोपी को पहले ही 23 मई, 2022 को ओडिशा से गिरफ्तार किया जा चुका है। जो आरोपी अन्य राज्य पुलिस बलों से बचने में सफल रहे थे, उन्हें हरियाणा पुलिस द्वारा इंटरसेप्शन पर रखा और गिरफ्तार कर लिया।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!