Edited By Isha, Updated: 06 May, 2025 02:21 PM

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने महबूबा मुफ्ती के बयान कि सेना को कश्मीर में धरपकड़ बंद कर देनी चाहिए, पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सेना को क्या करना चाहिए यह सेना को ही करने देना चाहिए।
चंडीगढ़(चन्द्र शेखर धरणी): हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने महबूबा मुफ्ती के बयान कि सेना को कश्मीर में धरपकड़ बंद कर देनी चाहिए, पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सेना को क्या करना चाहिए यह सेना को ही करने देना चाहिए।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान श्री विज ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कह दिया कि सेना खुद निर्णय ले तो अन्य नेता क्या है?। जब प्रधानमंत्री ने कह दिया कि “सेना निर्णय लें कि कब और कहां हमला करना है तो यह सेना को ही करने देना चाहिए”।
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने देश से आह्वान करते हुए कहा कि हिंदुस्तान की जनता केवल अपनी सेनाओं के साथ खड़ी हो और उनका हौंसला बढ़ाए तथा नकारात्मकता फैलाने वालों का ऐसा बुरा हाल करे कि एक भी आवाज सेना के खिलाफ नहीं आनी चाहिए।
*हमारी सिविल डिफेंस तनाव परिस्थिति में देश के अंदर कार्य करती है जिसे एक्टिवेट करना जरूरी है और इसीलिए मॉकड्रिल कराई जा रही है : विज*
वहीं, पाकिस्तान से तनाव के बीच केंद्र सरकार द्वारा देश के सभी राज्यों में सात मई को मॉकड्रिल कराने के आदेश पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि हमने पहले भी लड़ाईयां देखी है। सन 1965 और 1971 भारत-पाक युद्ध में ब्लैक आउट होते थे और सभी सुरक्षित स्थानों पर चले जाते थे। यदि हम हमला करने जा रहे हैं, तो पाकिस्तान में भी ब्लैक आउट हो रहे हैं। हमारी सिविल डिफेंस होती है जो ऐसी परिस्थिति में वह देश के अंदर कार्य करती है जिसे एक्टिवेट करना जरूरी है और इसीलिए मॉकड्रिल कराई जा रही है।