Edited By Shivam, Updated: 17 May, 2020 03:22 PM

हरियाणा में पंजाब की तरफ से प्रवासी श्रमिकों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। ये लोग पैदल ही अपना रास्ता जैसे तैसे पार कर रहे हैं। जहाँ इन्हें पुलिस की फटकार का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इनके मदद के लिए स्थानीय लोग मानवता का धर्म निभाते हुए इनकी...
अंबाला (अमन कपूर): हरियाणा में पंजाब की तरफ से प्रवासी श्रमिकों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। ये लोग पैदल ही अपना रास्ता जैसे तैसे पार कर रहे हैं। जहाँ इन्हें पुलिस की फटकार का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इनके मदद के लिए स्थानीय लोग मानवता का धर्म निभाते हुए इनकी सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।

पंजाब की बैकबॉन कहे जाने वाले प्रवासी कोरोना महामारी के चलते अपना आसरा भगवान भरोसे छोड़ पैदल ही अपना रास्ता नापने को मजबूर हैं। अपने घरों की ओर सिधार चुके ये मजदूर लगातार चलते रहते हैं और जहां थक जाते हैं, वहीं सो जाते हैं। नींद खुलने पर फिर सेे चलना शुरू कर देते हैं। घर पहुंचने का लक्ष्य साध चुके इन प्रवासियों को पुलिसिया कहर का सामना भी करना पड़ता है।

वहीं इन प्रवासी पलायनकारी पर तरस खाकर मानवतावश इनकी सहायता करने के लिए अंबाला में मेरा आसमान एनजीओ इनको भरपूर सेवा कर रहा है। एनजीओ ने प्रवासी श्रमिकों के लिए फूड कैंप लगाया गया है। जहां इनके खाने के लिए पानी से लेकर मिठाई तक का इंतजाम किया गया है। इनके लिए दूध, चाय, ब्रेड, जूस, रोटी, सब्जी के साथ मिठाई जैसे कई प्रबंध किए गए हैं।
पैदल चल चल कर जिन प्रवासियों के पांव की चप्पल टूट या घिस चुकी है, उन्हें नई चप्पलें भी दी है। मोबाईल चार्जिंग की पूरी व्यवस्था की गई है। इतनी सुविधाएं पाकर प्रवासी श्रमिक फूले न समाए और सेवा की जमकर तारीफ की।