मानवता धर्म: पैदल चल रहे प्रवासियों की घिस गई चप्पलें, एनजीओ ने दिए नए जोड़े

Edited By Shivam, Updated: 17 May, 2020 03:22 PM

ngos gave new slippers to migrants

हरियाणा में पंजाब की तरफ से प्रवासी श्रमिकों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। ये लोग पैदल ही अपना रास्ता जैसे तैसे पार कर रहे हैं। जहाँ इन्हें पुलिस की फटकार का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इनके मदद के लिए स्थानीय लोग मानवता का धर्म निभाते हुए इनकी...

अंबाला (अमन कपूर): हरियाणा में पंजाब की तरफ से प्रवासी श्रमिकों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। ये लोग पैदल ही अपना रास्ता जैसे तैसे पार कर रहे हैं। जहाँ इन्हें पुलिस की फटकार का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इनके मदद के लिए स्थानीय लोग मानवता का धर्म निभाते हुए इनकी सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। 

PunjabKesari, Haryana

पंजाब की बैकबॉन कहे जाने वाले प्रवासी कोरोना महामारी के चलते अपना आसरा भगवान भरोसे छोड़ पैदल ही अपना रास्ता नापने को मजबूर हैं। अपने घरों की ओर सिधार चुके ये मजदूर लगातार चलते रहते हैं और जहां थक जाते हैं, वहीं सो जाते हैं। नींद खुलने पर फिर सेे चलना शुरू कर देते हैं। घर पहुंचने का लक्ष्य साध चुके इन प्रवासियों को पुलिसिया कहर का सामना भी करना पड़ता है। 

PunjabKesari, Haryana

वहीं इन प्रवासी पलायनकारी पर तरस खाकर मानवतावश इनकी सहायता करने के लिए अंबाला में मेरा आसमान एनजीओ इनको भरपूर सेवा कर रहा है। एनजीओ ने प्रवासी श्रमिकों के लिए फूड कैंप लगाया गया है। जहां इनके खाने के लिए पानी से लेकर मिठाई तक का इंतजाम किया गया है। इनके लिए दूध, चाय, ब्रेड, जूस, रोटी, सब्जी के साथ मिठाई जैसे कई प्रबंध किए गए हैं।

पैदल चल चल कर जिन प्रवासियों के पांव की चप्पल टूट या घिस चुकी है, उन्हें नई चप्पलें भी दी है। मोबाईल चार्जिंग की पूरी व्यवस्था की गई है। इतनी सुविधाएं पाकर प्रवासी श्रमिक फूले न समाए और सेवा की जमकर तारीफ की। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!