News Bulletin: एक क्लिक में पढ़ें आज की अहम खबरें, जानिए आज क्या रहा हरियाणा में खास

Edited By Isha, Updated: 29 Jan, 2025 01:59 PM

news bulletin read today s important news in one click

जनवरी माह के अंतिम दिनों में ठंड ने एक बार फिर से अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। मंगलवार को पारा लुढ़कने और हवाओं की गति धीमी पड़ते ही सुबह पाला जम गया और लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर

हरियाणा डेस्क:  जनवरी माह के अंतिम दिनों में ठंड ने एक बार फिर से अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। मंगलवार को पारा लुढ़कने और हवाओं की गति धीमी पड़ते ही सुबह पाला जम गया और लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। मौसम विभाग के अनुमानों के अनुसार अभी सप्ताह भर तक लोगों को सुबह व शाम को कड़ाके की ठंड झेलनी पड़ेगी। हालांकि उसके बाद ठंड से हल्की राहत मिल सकती है।  जानिए क्या रहा आज हरियाणा मे खास

 
बहादुरगढ़ : ससुर के घर के बाहर गाली-गलौच कर रहा था दामाद, फिर तैश में आकर दिया ये कांड
बहादुरगढ़ के मांडौठी गांव में एक कलयुगी दामाद ने अपने ही ससुर की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। घटना के रात के समय हुई जब आरोपी दामाद मनेन्द्र अपने ससुर के घर के बाहर आकर गाली गलौच करने लगा। जिसको समझाने के लिए उसका ससुर संजय घर से बाहर आया। उसी दौरान आरोपी ने पिस्तौल से संजय को गोली मार दी। गंभीर हालत में परिजन संजय को लेकर हाॅस्पिटल पहुंचे जहां पर उसकी मौत हो गई। मृतक संजय के भाई संदीप की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

 फरीदाबाद की फैक्ट्री में आधी रात लगी आग, कर्मचारियों ने बाहर भागकर बचाई जान
बीती रात फरीदाबाद में एक फैक्ट्री में आग लग गई। आग लगने के बाद धुआं देखते ही उन्होंने फैक्ट्री से दौड़कर जान बचाई। उस वक्त अंदर 3 कर्मचारी थे। इस दौरान फैक्ट्री में रखे गैस सिलेंडर भी तुरंत बाहर निकाले गए, अन्यथा फैक्ट्री में धमाके भी हो सकते थे।आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड बुलाई गई। फिर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने 4 घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया। आग लगने से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। अभी आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Hospital पहुंची महिला बोली- पेट बहुत भारी लग रहा...डॉक्टर ने की जांच तो सब रह गए दंग
हरियाणा के रोहतक-पीजीआई के डॉक्टर परेशान हो गए जब जींद की रहने वाली 50 साल की महिला पेट में भारीपन की समस्या लेकर अस्पताल पहुंची थी। डॉक्टरों ने सोचा कि थोड़ी दिक्कत होगी लेकिन जब महिला की जांच की तो सब दंग रह गए। पंडित भगवत दयाल शर्मा स्नातकोत्तर चिकित्सा विज्ञान संस्थान का नाम फिर सुर्खियों में हैं। इस बार संस्थान के स्त्री–प्रसूति रोग विभाग की सीनियर प्रोफेसर डॉ. सविता सिंघल और उनकी टीम ने एक महिला को नया जीवनदान दिया है।

हरियाणा में फिर एक्टिव हो रहा पश्चिमी विक्षोभ, क्या होगा इसका असर...जानें मौसम की ताजा अपडेट
रियाणा में ठंड का प्रकोप जारी है। दिन के समय तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। इसके अलावा रात में मौसम और भी सर्द हो रहा है। साथ ही कुछ जिलों मे शीतलहर और घनी धुंध भी देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने एक बार फिर वेस्टर्न डिस्टर्वेंस एक्टिव होने की आशंका जताई है। 


 Panipat Crime: परिजनों ने प्राकृतिक मौत मानकर कर दिया था दाह संस्कार, अब ऐसे खुला राज
कुलदीप नगर निवासी 30 वर्षीय कन्हेया उर्फ बकरा की मौत हो गई थी। परिवार वालों ने प्राकृतिक मौत मानते हुए उसका अंतिम संस्कार कर दिया था। मौत के 3 दिन बाद परिजनों को पता चला कि कन्हेया को ईको से पीछे से टक्कर मारी गई थी और उसे कुचला गया था। अब परिवार वालों ने थाना पुराना औद्योगिक में इसकी शिकायत देकर कार्रवाई करने की मांग की है।


हरियाणा में युवाओं को मिलें बेहतर पायलट ट्रेनिंग सुविधाएं : विपुल गोयल हरियाणा के नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने हरियाणा सिविल सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेकर उड्डयन विभाग के विभिन्न विषयों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि हमें प्रदेश के लोगों को बेहतर उड्डयन सेवाएं देनी हैं। साथ ही उन्होंने पायलट स्टूडेंट्स के लिए बेहतर से बेहतर ट्रेनिंग सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में काम करने को कहा।

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!