News Bulletin: एक क्लिक में पढ़ें 23 जनवरी की अहम खबरें, जानिए आज क्या रहा हरियाणा में खास

Edited By Isha, Updated: 23 Jan, 2025 01:36 PM

news bulletin read important news of 23 january in one click

हरियाणा में आज सीएम सैनी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होने जा रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना की शुरू कर सकती है। आज कैबिनेट की बैठक में इसको लेकर

हरियाणा डेस्क:  हरियाणा में आज सीएम सैनी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होने जा रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना की शुरू कर सकती है। आज कैबिनेट की बैठक में इसको लेकर फैसला लिया जा सकता है। पिछले साल विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में महिलाओं को लेकर घोषणा  की थी। इसमें 18 साल से बड़ी उम्र की महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने का वादा किया था।

यहां देखिए हरियाणा की आज की खास खबरें

मर जा वरना रेप केस में फंसा दूंगी', धमकी से डरकर युवक ने दी जान...जानिए पूरा मामला

हरियाणा में प्रेमिका के कहने पर एक युवक ने सुसाइड कर लिया है। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि युवती का जीजा लगातार दबाव बना रहा था कि वह लड़के के ऊपर रेप का केस दर्ज कराए। इसके बाद युवती ने युवक को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।   इस बात से डरकर युवक ने सल्फास की गोलियां खाकर सुसाइड कर लिया।  


किरण चौधरी का फोन न उठाने का मामला, विज ने CM से की ये मांग... बोले- यह रवैया ठीक नहीं

हरियाणा में अफसरशाही सवालों में है अधिकारियों पर फोन न उठाने के आरोप लग रहे हैं। राज्यसभा सांसद किरण चौधरी का भी एक वीडियो सामने आया है, जिस पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा मुख्यमंत्री को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। अधिकारियों का यह रवैया ठीक नही है उन्हें जन प्रतिनिधियों के और आम जनता के फोन जरूर उठाने चाहिए।


दर्दनाक सड़क हादसा: भारतीय सेना के जवान की मौत, दो मासूमों के सिर से उठा पिता का साया

झज्जर में आज सड़क हादसे में भारतीय सेना के जवान की मौत हो गई। हादसे के वक्त युवक कार में सवार होकर गाड़ी में सीएनजी भरवाने के लिए गया था। उस दौरान युवक की कार ट्रक से टकरा गई। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

हरियाणा में पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, एनओसी देने के लिए मांगे 30 हजार रुपए

 हरियाणा में राजस्व विभाग के पटवारियों पर लगे रिश्वत के आरोप अभी शांत ही नहीं हुए थे की भिवानी में आज नगर योजनाकार विभाग के पटवारी को ACB हिसार की टीम ने तीस हज़ार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा  है। टीम को सूचना मिली थी की पटवारी जमीन की एनओसी देने के नाम पर रिश्वत माँग रहा है। 


हरियाणा के इन कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, अब वर्दी के लिए पैसे देगी सरकार

हरियाणा में सरकारी विभागों, बोर्ड-निगमों और स्वायत्त निकायों में लगे ग्रुप डी के कर्मचारियों को वर्दी भत्ता अब किस्तों में नहीं बल्कि एक साथ मिलेगा। वर्तमान में वर्दी के रुप में हर महीने 440 रुपये सैलरी के साथ मिल रहे हैं। लेकिन अप्रैल से नया नियम लागू होगा जिसके मुताबिक वर्दी का बिल देने पर वार्षिक आधार पर 5280 रुपये तक का भुगतान एक साथ किया जाएगा ।मुख्य सचिव की ओर से इस मामले में सभी विभागों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।


हरियाणा में होगा कंडम बसों को लेकर विज का बड़ा ऐलान, रास्तों पर लगाया जाएगा ये खास सिस्टम

हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा के मुख्य मार्गों पर ऑटोमेटिक सिस्टम लगाने पर अध्ययन भी किया जा रहा है जिसके माध्यम से यह पता चल जाएगा कि अमुक गाड़ी सडक़ पर चलने के लायक है या नहीं है। इसके अलावाए हरियाणा रोडवेज को बेहतर बनाने के लिए पूरे हरियाणा की कंडम बसों का सर्वे भी करवाया जा रहा है। 

एनकाउंटर में मारे गए बदमाश के शव को परिवार ने लेने से किया मना, इन 2 लोगों ने की आखिरी रस्में

शामली जिले में पुलिस और कुख्यात कग्गा गैंग के बीच हुए एनकाउंटर में मारे गए खरखौदा के रोहट गांव का रहने वाले मंजीत के शव को खेड़ी बिलंदपुर में सुपुर्द ए खाक किया गया। मंजीत खेड़ी बिलंदपुर में अपने जीजा फारुख के साथ रहता था। उसकी बहन बबली ने करीब 3 साल पहले फारुख के साथ शादी कर ली थी। मंजीत अपने भाई राजेश की हत्या के आरोप में उम्रकैद की सजा काट रहा था। करीब दो साल पहले मंजीत भी अपने जीजा फारुख के घर आ कर रहने लगा था। 


Haryana: शादी में जा रहे दोस्तों को मिली भयानक मौत, सुनकर कांप जाएगी रूह...

जीटी रोड पर गन्नौर फ्लाईओवर के निकट शादी में जा रहे स्कूटी सवार दोस्तों को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक ने स्कूटी चालक को बुरी तरह कुचल दिया। इस हादसे में  युवक की मौत हो गई और जबकि दूसरा घायल हो गया। घायल युवक ने मामले की शिकायत थाना बड़ी में दी।


Weather Update: हरियाणा में फिर बदलेगा मौसम, यहां जानें मौसम हर जिले का ताजा अपडेट

मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने से अच्छी बारिश के आसार नहीं है। कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। लेकिन अधिकर स्थानों पर बादल छाए रहेंगे। इससे दिन के तापमान में कमी आ सकती है। 24 जनवरी से उत्तर-पश्चिमी हवाहरियाणा में मौसम का मिजाज फिर से बदल गया है।


Cabinet Meeting: हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक आज, इन बड़े फैसलों पर लग सकती है मुहर

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना की शुरू कर सकती है। आज हरियाणा कैबिनेट की बैठक में इसको लेकर फैसला लिया जा सकता है। पिछले साल विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में महिलाओं को लेकर घोषणा  की थी। इसमें 18 साल से बड़ी उम्र की महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने का वादा किया था।​​​​​​​



 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!