Edited By Isha, Updated: 23 Jan, 2025 07:58 AM
जीटी रोड पर गन्नौर फ्लाईओवर के निकट शादी में जा रहे स्कूटी सवार दोस्तों को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक ने स्कूटी चालक को बुरी तरह कुचल दिया। इस हादसे में युवक की मौत हो गई और जबकि दूसरा
गन्नौर(कपिल) : जीटी रोड पर गन्नौर फ्लाईओवर के निकट शादी में जा रहे स्कूटी सवार दोस्तों को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक ने स्कूटी चालक को बुरी तरह कुचल दिया। इस हादसे में युवक की मौत हो गई और जबकि दूसरा घायल हो गया। घायल युवक ने मामले की शिकायत थाना बड़ी में दी।
शिकायत में पट्टी कल्याणा, समालखा निवासी हर्ष ने बताया कि वह अकाउंट का कोर्स करता था। मंगलवार की रात वह अपने दोस्त अभिषेक के साथ स्कूटी पर सवार होकर शादी में जा रहा था। वे रात करीब 8 बजे गन्नौर फ्लाईओवर के पास पहुंचे तो पानीपत की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मारी,जिससे वह सड़क पर गिर गए। टक्कर के बाद ट्रक चालक ने अभिषेक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी युद्धवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने अभिषेक का शव पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है। जल्द ही ट्रक चालक का पता लगा कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा