Edited By Mohammad Kumail, Updated: 18 May, 2023 05:59 PM

शहर में रेलवे अंडरपास के पास एक नवजात बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई। नवजात बच्चे का शव अस्थाई रेन बसेरे के अंदर पड़ा हुआ मिला है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी...
बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : शहर में रेलवे अंडरपास के पास एक नवजात बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई। नवजात बच्चे का शव अस्थाई रेन बसेरे के अंदर पड़ा हुआ मिला है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
पुलिस जांच अधिकारी कुलदीप ने बताया कि नवजात बच्चा देखने में करीब 1 से 2 महीने का लग रहा है। लोगों ने उन्हें सूचना दी थी। जिसके बाद भी मौके पर पहुंचे हैं। फिलहाल फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है। बाद में बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि आखिर नवजात की मौत कैसे हुई है।
हालांकि नवजात बच्चे का शव इस अस्थाई रैन बसेरे मैं कैसे पहुंचा और इसे यहां कौन छोड़ कर गया और उसके माता पिता कौन हैं। यह सभी सवाल पुलिस के लिए भी पहेली बने हुए हैं। अब देखना होगा कि पुलिस जांच में क्या कुछ पता चल पाता है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)