शानदार पहल: बहादुरगढ़ की सरपंच ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के लिए दी अपनी 5 साल की सैलरी

Edited By Manisha rana, Updated: 09 May, 2025 01:05 PM

bahadurgarh sarpanch donated her 5 years salary for operation sindoor

भारत सरकार ने पहलगांव आतंकी हमले का प्रतिशोध लेते हुए ऑपरेशन सिंदूर चलाया है। पाकिस्तान और पीओके में आतंकी कैम्पों पर सीधी स्ट्राइक कर आतंकियों का खात्मा करने का काम भी किया।

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : भारत सरकार ने पहलगांव आतंकी हमले का प्रतिशोध लेते हुए ऑपरेशन सिंदूर चलाया है। पाकिस्तान और पीओके में आतंकी कैम्पों पर सीधी स्ट्राइक कर आतंकियों का खात्मा करने का काम भी किया। ऐसे में पूरा देश भारत के सशस्त्र बलों के साथ खड़ा हो गया है। हर कोई भारतीय सेना के पराक्रम पर गौरवान्वित है। युद्ध जैसे हालात में भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए बहादुरगढ़ के परनाला हसनपुर गांव की सरपंच मुकेश अशोक राठी ने शानदार पहल की है। 

महिला सरपंच मुकेश अशोक राठी ने अपना पांच साल का मानदेय भारत सरकार के सहायता कोष में देने का फैसला लिया है। गांव में पंच और महिलाओं के साथ बैठक कर सरपंच मुकेश और उनके पति अशोक राठी ने ये फैसला किया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार की तरफ से हर महीने सरपंच को 5 हजार मानदेय मिलता है जो पांच साल में 3 लाख होता है। अतः वो अपने मानदेय के 3 लाख रुपए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आतंक का पूरी तरह सफाया होना मानवता के लिए जरूरी है। ग्रामीणों ने बैठक में भारत माता कर जयकारे भी लगाए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!