Edited By Deepak Kumar, Updated: 05 May, 2025 06:05 PM

बहादुरगढ़ में आपराधिक वारदात लगातार बढ़ रही हैं। अब यहां मांडोठी बाजार में चोरों ने एक एटीएम को निशाना बनाया। बूथ में घुसकर चोरों ने मशीन उखाड़ ली। वारदात मांडोठी बाजार में गांधी चौक के पास हुई है।
बहादुरगढ़ (प्रवीण कुमार धनखड़) : बहादुरगढ़ में आपराधिक वारदात लगातार बढ़ रही हैं। अब यहां मांडोठी बाजार में चोरों ने एक एटीएम को निशाना बनाया। बूथ में घुसकर चोरों ने मशीन उखाड़ ली। वारदात मांडोठी बाजार में गांधी चौक के पास हुई है।
जानकारी के अनुसार यहां हिताची कंपनी का एक एटीएम है। इस एटीएम बूथ में सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था नहीं है। आमतौर पर रात के वक्त यह बंद रहता है, लेकिन रविवार की रात को इसका शटर खुला था। इसी का फायदा शातिरों ने उठाया और वारदात की कोशिश की। चोरों ने मशीन उखाड़ दी। कैश निकालने के लिए मशीन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दी। लेकिन कैश बोक्स नहीं खुला तो अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके। सुबह जब लोगों की नजर पड़ी तो वारदात का पता चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मशीन में कितना कैश था, ये अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन गनीमत रही कि चोर कैश निकालकर नहीं ले जा सके। बता दें कि बहादुरगढ़ में आए दिन आपराधिक वारदात हो रही हैं। कभी लूटपाट हो रही है तो कभी चोरी हो रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)