Edited By Manisha rana, Updated: 01 Jan, 2025 10:23 AM
देश भर में नए साल का जश्न बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। लोग नए साल के जश्न में डूबे हैं। ऐसे में हरियाणा के सियासी दलों के नेताओं ने भी सोशल मीडिया के जरिए हरियाणा वासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी है।
हरियाणा डेस्क : देश भर में नए साल का जश्न बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। लोग नए साल के जश्न में डूबे हैं। ऐसे में हरियाणा के सियासी दलों के नेताओं ने भी सोशल मीडिया के जरिए हरियाणा वासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर देशवासियों को नए साल की बधाई दी। पीएम मोदी ने लिखा "2025 की शुभकामनाएं! यह वर्ष सभी के लिए नए अवसर, सफलता और अनंत खुशियाँ लेकर आए। सभी को अद्भुत स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद मिले।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी हरियाणा वासियों को नए साल की बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा "अंग्रेजी नववर्ष-2025 के आगमन की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। हरियाणा के मेरे परिवारजनों के लिए यह नया साल मंगलमय हो ऐसी भगवान श्री कृष्ण से प्रार्थना करता हूं।"
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने सोशल मीडिया पर हरियाणा के लोगों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए लिखा "आप सभी को नव वर्ष 2025 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। इस नव वर्ष के सुअवसर पर हम सभी इस प्रतिबद्धता को दोहराएँ कि हम एक मजबूत, विकसित और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करने के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ेंगे। प्रभु से मेरी यही कामना है कि यह नया वर्ष आप सभी के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाए।"
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)