Edited By Manisha rana, Updated: 04 Dec, 2023 10:55 AM

तीन राज्यों में मिली बम्पर जीत से भाजपाई खूब उत्साहित हैं। हरियाणा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नायब सैनी ने भी इस जीत को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जीत बताया है। नायब सैनी बहादुरगढ़ में भाजपा के पूर्व विधायक नरेश कौशिक के आवास पर पहुंचे थे।
बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : तीन राज्यों में मिली बम्पर जीत से भाजपाई खूब उत्साहित हैं। हरियाणा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नायब सैनी ने भी इस जीत को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जीत बताया है। नायब सैनी बहादुरगढ़ में भाजपा के पूर्व विधायक नरेश कौशिक के आवास पर पहुंचे थे।
प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद नायब सैनी पहली बार बहादुरगढ़ और झज्जर में पहुंचे थे। यहां नरेश कौशिक के साथ नगर परिषद की चेयरपर्सन सरोज राठी ने उनका तिलक करके अभिवादन किया। बिना पर्ची और बिना खर्ची के नौकरी लगे एक युवा को नायब सैनी ने बधाई देते हुए कहा कि ये मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नीतियों का परिणाम है कि आज प्रदेश का युवा बिना पर्ची और बिना खर्ची के नौकरी हासिल कर रहा है।
इस दौरान नायब सैनी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले की सरकारें केवल गरीबी हटाने की बात करती थी । कभी गरीबी हटाने के लिए कोई काम नहीं किया। जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आवास योजना, हर घर जल योजना, आयुष्मान योजना और महिलाओं को गैस कनैक्शन देने से लेकर हर वर्ग के लिए कई योजनाएं बनाई और उन्हें सफलतापूर्वक लागू भी किया है। जिसका हर वर्ग को फायदा हुआ है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)