Edited By Manisha rana, Updated: 06 Mar, 2021 09:30 AM

अपनी समस्याओं को लेकर किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल से चंडीगढ़ में उनके आवास पर मिला। उन्होंने कृषि मंत्री के सामने अपनी मांगें रखीं...
चंडीगढ़ : अपनी समस्याओं को लेकर किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल से चंडीगढ़ में उनके आवास पर मिला। उन्होंने कृषि मंत्री के सामने अपनी मांगें रखीं। किसान प्रतिनिधिमंडल ने गन्ना मूल्य की बढ़ोत्तरी व बिजली दरों बारे अपनी मांग रखी। कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों की समस्याओं को सुनने के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं।
किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। किसानों के प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि किसानों की समस्याओं को लेकर कृषि मंत्री से उनकी मुलाकात कारगर रही। उनकी समस्याओं को कृषि मंत्री ने अच्छे तरीके से सुना और समस्या के समाधान का आश्वासन भी दिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)