Edited By Isha, Updated: 22 Jan, 2021 02:02 PM

सोनीपत के फिरोजपुर बांगर गांव में पहले चार दोस्त बैठकर शराब पी रहे थे लेकिन किसी बात को लेकर तीन दोस्तों का एक दोस्त के साथ झगड़ा हो गया बाद में तीन दोस्तों ने मिलकर दीपक नाम के अपने दोस्त को बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के
सोनीपत (पवन राठी): सोनीपत के फिरोजपुर बांगर गांव में पहले चार दोस्त बैठकर शराब पी रहे थे लेकिन किसी बात को लेकर तीन दोस्तों का एक दोस्त के साथ झगड़ा हो गया बाद में तीन दोस्तों ने मिलकर दीपक नाम के अपने दोस्त को बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया और उसके शव को एक दुकान के बाहर फेंक कर फरार हो गए। वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसके शव को सिविल अस्पताल लाया गया।
जानकारी के अनुसार फिरोजपुर बांगर गांव में दीपक नाम का एक शख्स अपने अन्य दोस्तों के साथ बैठकर शराब का सेवन कर रहा था लेकिन किसी बात को लेकर उसका झगड़ा हो गया जिसके बाद उसके तीन अन्य दोस्तों ने उसे बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। बाद में शव को गांव के सरपंच के घर के बाहर फेंक कर फरार हो गए परिजनों के बयान पर दीपक के दोस्तों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया इस मामले की जानकारी देते हुए थाना खरखोदा प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि गांव फिरोजपुर बांगर में दीपक नाम के एक शख्स की उसके ही दोस्तों ने शराब के नशे में हत्या कर दी है हमने परिजनों के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है अभी तक कोई भी आरोपी पकड़ा नहीं गया है उसके बाद ही मामले में स्पष्ट हो पाएगा कि आखिरकार उसकी हत्या क्यों की गई।