Edited By Mohammad Kumail, Updated: 16 May, 2023 08:20 PM

जिले के गांव ग्यासपुर में बीते शनिवार एक युवती के शव को मुरथल थाना पुलिस ने अज्ञात सूचना पर कब्रिस्तान की कब्र से बाहर निकाला था। लेकिन तब उसके परिजन उसकी मौत का कारण खेत में प्रयोग होने वाले कीटनाशक के चलते बताई थी...
सोनीपत (सन्नी मलिक) : जिले के गांव ग्यासपुर में बीते शनिवार एक युवती के शव को मुरथल थाना पुलिस ने अज्ञात सूचना पर कब्रिस्तान की कब्र से बाहर निकाला था। लेकिन तब उसके परिजन उसकी मौत का कारण खेत में प्रयोग होने वाले कीटनाशक के चलते बताई थी। जबकि पोस्टमार्टम में युवती की मौत गला दबाकर हत्या होना डॉक्टर द्वारा पुष्टि की गई थी। अब सोनीपत पुलिस ने इस मामले में खुलासा किया कि युवती की माँ व जीजा ने उसकी हत्या की थी। जिन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है और आज इन्हें कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि दोनों से गहनता से पूछताछ हो सके।
मिली जानकारी के अनुसार युवती की मां महरून ने बीते शनिवार को अपनी बेटी का मुंह दबाया और उसका दामाद आदिब ने मृतक युवती का गला दबा दिया। जिसके चलते युवती की मौत हो गई। इन दोनों ने साजिश रची कि वह और उसकी बेटी गांव के खेतों में भिंडी तोड़ने गई थी लेकिन भिंडी के खेत में कीटनाशक का छिड़काव हो रखा था और कीटनाशक के चलते उसकी बेटी की मौत हो गई। ग्रामीणों ने युवती को गांव के कब्रिस्तान में दफना दिया, लेकिन पुलिस को सूचना मिली कि युवती की हत्या की गई है। जिसके बाद पुलिस ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की तैनाती के बाद युवती के शव को कब्र से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ कि ज्योति की गला दबाकर हत्या हुई है। पुलिस ने इस पूरे मामले में गहनता से जांच की तो पता चला कि उसकी मां और उसके जीजा ने इस वारदात को अंजाम दिया है। देर रात मुरथल थाना पुलिस ने दोनों को धर दबोचा।
मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी गौरव राजपुरोहित ने बताया कि 13 मई को गांव ग्यासपुर में एक युवती की हत्या की सूचना हमें मिली थी। जिसके बाद हमने 14 मई को रविवार के दिन उसके शव को कब्र से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया तो खुलासा हुआ कि उसकी हत्या की गई है। परिजनों की शिकायत पर हमने अज्ञात लोगों के खिलाफ तफ्तीश शुरू की तो खुलासा यह हुआ कि उसके जीजा आदिब और उसकी मां महरून ने इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि दोनों से गहनता से पूछताछ हो सके।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)