Edited By Manisha rana, Updated: 05 May, 2025 11:25 AM

हरियाणा सरकार लगातार नशा मुक्त प्रदेश बनाने की राह पर कड़े कदम उठा रही हैं, लेकिन दिल्ली से सटे हरियाणा में नशा तस्करों के बीच क्या चल रहा है।
सोनीपत (सन्नी मलिक) : हरियाणा सरकार लगातार नशा मुक्त प्रदेश बनाने की राह पर कड़े कदम उठा रही हैं, लेकिन दिल्ली से सटे हरियाणा में नशा तस्करों के बीच क्या चल रहा है। इसका खुलासा सोनीपत क्राइम ब्रांच सेक्टर-27 की गिरफ्त में आए एक तस्कर ने किया तो पुलिस के भी होश उड़ गए।
पकड़ा गया युवक लव दुआ है और यह हरियाणा के सोनीपत में नशा तस्कर है। इसने हरियाणा पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए एक मास्टर प्लान बनाया। यह दिल्ली में रह रहे विदेशी नशा तस्करों के संपर्क में आया। इसने वहां से नशा खरीदना शुरू किया, लेकिन लव दुआ वहां से बड़ी मात्रा में नशा लेकर नहीं चलता था बल्कि छोटी मात्रा में नशा लेकर आता और सोनीपत में युवाओं को बेचकर उन्हें नशे के दलदल में फंसाने का काम करता था। अब सेक्टर-27 थाना पुलिस ने इससे करीब 16.55 ग्राम हेरोइन बरामद की। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह दिल्ली में विदेशी तस्कर से नशा लेकर आता था तो पुलिस के भी होश उड़ गए क्योंकि दिल्ली में हेरोइन जैसे नशे के तस्करों से हरियाणा का नशा तस्कर कैसे संपर्क में आया अब इसकी भी जांच चल रही है।
कार से करीब 16.55 ग्राम हेरोइन बरामद
जानकारी देते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-27 के इंचार्ज अनिल कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि एक युवक अपनी कार में नशा सप्लाई करने का काम करता है तो हमारी टीम ने इसे दिल्ली से आते हुए कुंडली थाना क्षेत्र में रोका। इसकी कार से करीब 16.55 ग्राम हेरोइन बरामद की। अब तस्कर भी पुलिस की सख्ती से थोड़ी मात्रा में नशा लाकर हरियाणा में बेचने लगे है और यह किसी विदेशी से यह नशा लेकर आया था उसकी भी जांच की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)