Edited By Isha, Updated: 13 Jul, 2023 09:39 AM

केंद्र ने आपदा से निपटने के लिए 22 राज्यों को 7,532 करोड़ रुपये जारी किए हैं। वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर राज्य आपदा प्रबंधन कोष (एसडीआरएफ) के लिए यह राशि जारी की है। मोदी सरकार ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष के लिए...
नई दिल्ली (कमल कांसल): केंद्र ने आपदा से निपटने के लिए 22 राज्यों को 7,532 करोड़ रुपये जारी किए हैं। वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर राज्य आपदा प्रबंधन कोष (एसडीआरएफ) के लिए यह राशि जारी की है। मोदी सरकार ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष के लिए हरियाणा की खट्टर सरकार को 216.80 करोड़ रुपये दिए हैं।
बता दें कि मंत्रालय की ओर आंध्र प्रदेश को 493.60 करोड़ रुपये, अरुणाचल प्रदेश को 110.40 करोड़ रुपये, असम को 340.40 करोड़ रुपये, बिहार को 624.40 करोड़ रुपये, छत्तीसगढ़ को 181.60 रुपये, गोवा को 4.80 करोड़ रुपये, गुजरात को 584.00, हरियाणा को 216.80 रुपये, हिमाचल प्रदेश को 493.60 करोड़ रुपये, कर्नाटक को 348.80 रुपये, केरल को 138.80 रुपये, महाराष्ट्र को 1420.80 रुपये, मणिपुर को 18.80 करोड़ रुपये, मेघालय को 27.20 करोड़ रुपये, मिजोरम को 20.80 करोड़ रुपये, ओडिशा को 707.60 करोड़ रुपये, पंजाब को 218.40 करोड़ रुपये, तमिलनाडु को 450.00 करोड़ रुपये, तेलंगाना को 188.80 करोड़ रुपये, त्रिपुरा को 30.40 करोड़ रुपये, उत्तर प्रदेश को 812.00 करोड़ रुपये और उत्तराखंड को 413.20 करोड़ रुपये जारी की गई है।