Edited By Yakeen Kumar, Updated: 17 Jul, 2025 09:06 PM

प्रदेश के गांवों में रूके हुए विकास कार्य अब तेज गति से चलेंगे। इसके लिए ग्राम पंचायतों को बजट जारी किया जाएगा। पंचायत मंत्री ने बताया कि प्रदेश का कोई भी गांव बिना पंचायत भवन के ना हो इसके लिए सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है।
चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : प्रदेश के गांवों में रूके हुए विकास कार्य अब तेज गति से चलेंगे। इसके लिए ग्राम पंचायतों को बजट जारी किया जाएगा। पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पवार ने बताया कि प्रदेश का कोई भी गांव बिना पंचायत भवन के ना हो इसके लिए सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है। केंद्र सरकार ने प्रदेश के 509 गांवों में पंचायत भवन बनाने के लिए 125 करोड रुपए की राशि दी है।
मंत्री ने बताया कि पंचायत भवनों की ड्राइंग भी केंद्र द्वारा बनाई गई है। हर पंचायत भवन में 21 लाख कंस्ट्रक्शन और 4 लाख फर्नीचर हेतु सीधे सरपंच के खाते में भेजे जाएंगे। प्रदेश सरकार भी ग्रामीण आंचल मे विकास की जड़ी लगातार लगा रही है और लगाती रहेगी। मुख्यमंत्री सैनी की सोच है कि प्रदेश के हर गाव में ई-लाइब्रेरी हो, यह कार्य भी हमारी लाइन में है और हम बहुत स्पीड से कार्य कर रहे हैं। प्रदेश के 2000 गांव में जल्द ही बनी लाइब्रेरी बच्चों के भविष्य के लिए एक लाभकारी कदम साबित होंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)