Edited By Shivam, Updated: 06 Apr, 2021 08:00 PM

कुरुक्षेत्र के शाहबाद उपमडल में प्रदर्शनरत किसानों का गुस्सा चरम सीमा पर है। पहले किसानों ने सांसद नायाब सैनी की गाड़ी का घेराव कर शीशा तोड़ा तो उसके उपरांत शाहबाद विधायक रामकरण काला के निवास का न सिर्फ घेराव किया अपितु कोठी पर काला झंडा लगा दिया।
कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड़): कुरुक्षेत्र के शाहबाद उपमडल में प्रदर्शनरत किसानों का गुस्सा चरम सीमा पर है। पहले किसानों ने सांसद नायाब सैनी की गाड़ी का घेराव कर शीशा तोड़ा तो उसके उपरांत शाहबाद विधायक रामकरण काला के निवास का न सिर्फ घेराव किया अपितु कोठी पर काला झंडा लगा दिया। वहीं किसानों का मूड भांपते हुए विधायक की कोठी के बाहर भारी पुलिस बल सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है।
किसान नेता जसबीर सिंह मामूमाजरा ने कहा कि विधायक को चेता दिया गया है कि पार्टी के कार्यक्रम और निजी कार्यक्रमों में जाएंगे तो लोग रास्ते से भटक सकते हैं। फैसला आपके हाथ में है। वहीं विधायक रामकरण काला भी बैकफुट पर दिखे और कहा कि जहां-जहां किसानों ने पाबंदी लगाई है वैसा ही करेंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)