Edited By Gourav Chouhan, Updated: 15 Aug, 2022 08:11 PM

चक्कर आने से विधायक बेसुध होकर पोडियम पर ही गिर गए। हालांकि वहां उपस्थित लोगों ने उन्हें संभाल लिया। इसके बाद समारोह स्थल पर मौजूद डॉक्टरों की टीम ने उनका चेकअप किया।
सिरसा(सतनाम): फतेहाबाद से विधायक दुड़ाराम सोमवार को सिरसा में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने पहुंचे, जहां भाषण के दौरान ज्यादा गर्मी होने के चलते उन्हें चक्कर आ गया। चक्कर आने से विधायक बेसुध होकर पोडियम पर ही गिर गए। हालांकि वहां उपस्थित लोगों ने उन्हें संभाल लिया। इसके बाद समारोह स्थल पर मौजूद डॉक्टरों की टीम ने उनका चेकअप किया।
दरअसल विधायक दुड़ाराम शहर सिरसा के भगत सिंह स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस के मोके पर ध्वजारोहण करने पहुंचे थे। ध्वजारोहण के बाद विधायक अपना संबोधन दे रहे थे। संबोधन के दौरान अधिक गर्मी के कारण उन्हें चक्कर आ गया। मौके पर मौजूद डॉक्टरों की टीम ने तुरंत उनका चेकअप किया। हालांकि उसके बाद उनकी तबीयत ठीक बताई गई।विधायक दुड़ाराम ने कहा कि गर्मी के कारण थोड़ी दिक्कत हो गई थी। गर्मी के चलते उन्हें चक्कर आ गया था। लेकिन वे अब पूरी तरह ठीक हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)